#यूटिलिटी
April 14, 2025
हिमाचल: वृद्धाश्रम में 2 माह से बुजुर्गों को नहीं मिला दवा-इलाज, गुस्से में राज्यपाल; मंगाई रिपोर्ट
अब सीएस को देना है जवाब
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित बसंतपुर वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को 2 माह से दवा और इलाज नहीं मिलने पर राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला ने बड़ी नाराजगी जताते हुए सीएस से रिपोर्ट तलब की है। यह मामला सुक्खू सरकार की अनदेखी से जुड़ा हुआ है। वृद्धाश्रम का संचालन उमंग फाउंडेशन करता है।
यह भी पढ़ें : HP नंबर का कैंटर खड़े ट्रक से भिड़ा: दो लोग थे सवार - दोनों नहीं बचे
सरकारी अनदेखी और लापरवाही से न केवल आश्रम में दाखिल बुजुर्गों की हालत दयनीय हो गई है, वहीं उमंग फाउंडेशन के कर्मचारियों को भी 2 महीने से सैलरी नहीं मिली है। फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने सामाजिक न्याय व अधिकारिता को पत्र लिखकर तुरंत ग्रांट देने की मांग की है। उनका कहना है कि आश्रम में दाखिल एक बुजुर्ग को पेशाब में खून आने की समस्या है, लेकिन एनजीओ के पास उन्हें IGMC ले जाने तक के पैसे नहीं हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 10 साल रहा सलाखों के पीछे, जेल से बाहर आते ही लूटपाट की शुरू- फिर हुआ अरेस्ट
वृद्धाश्रम में 5 नियमित, 2 दैनिक भोगी, आउटसोर्स पर 3 सफाई कर्मचारी एवं 4 सिक्युरिटी गार्ड हैं। वहां कुल 50 बुजुर्ग रहते हैं जिनमें से अधिकांश शारीरिक अथवा मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त हैं। राशन भी उधार का आ रहा है। इन बुजुर्गों को इलाज के लिए IGMC ले जाने का फंड भी एनजीओ के पास नहीं है।
वृद्धाश्रम की इस हालत पर चिंता जताते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने सीएस को मामले की छानबीन कर तुरंत रिपोर्ट देने को कहा है।
बसंतपुर के वृद्धाश्रम को 1998 से सरकार के सोशल वेलफेयर बोर्ड से ग्रांट मिल रहा है, जबकि 2024 में केंद्र सरकार ने राज्यों के सोशल वेलफेयर बोर्ड को भंग कर दिया था। ऐसे में वृद्धाश्रम के संचालन का जिम्मा राज्य के सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग को सौंप दिया गया। लेकिन बसंतपुर के मामले में ऐसा नहीं किया गया। यह भेदभाव क्यों किया गया, इस पर राज्य सरकार को जवाब देना है। बसंतपुर वृद्धाश्रम के अध्यक्ष के पत्र में मशोबरा स्थित बालिकाश्रम और टूटीकंडी के बालाश्रम की तरह ही इस वृद्धाश्रम को भी ग्रांट इन की जगह बजट आवंटित करने की मांग की गई है।