#हादसा
April 14, 2025
HP नंबर का कैंटर खड़े ट्रक से भिड़ा: दो लोग थे सवार - दोनों नहीं बचे
जान गई तो लोग जेब से पैसे कागज भी निकाल ले गए
शेयर करें:
नूंह/शिमला। हिमाचल प्रदेश के कैंटर ट्रक की हरियाणा में भीषण टक्कर हो गई है। इस टक्कर में कैंटर में सवार चालक और सहायक की मौके पर ही मौत हो गई। चालक और सहायक दोनों ही हिमाचल के रहने वाले थे। यह हादसा हरियाणा के नूंह जिला में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पर हुआ है। बताया जा रहा है कि हिमाचल नंबर के इस कैंटर की सड़क किनारे खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बीते रोज रविवार को हुआ था। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कैंटर का कैबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे चालक और सहायक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने दोनों मृतकों की जेब से पैसे और अन्य कागज भी निकाल लिए। जिससे मौके पर पहुंची पुलिस को मृतकों की पहचान करने में काफी दिक्कतें हुईं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 10 साल रहा सलाखों के पीछे, जेल से बाहर आते ही लूटपाट की शुरू- फिर हुआ अरेस्ट
बताया जा रहा है कि हिमाचल नंबर के इस कैंटर में केले लोड किए थे, और यह उन्हें लेकर दिल्ली जा रहा था। इसी बीच पिनगवां थाना के तहत आते उमरी पुल से उजीना की ओर जाते समय कैंटर की एक खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशकत के बाद दोनों के शवों को कैंटर से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान गुरदयाल (ड्राइवर) और अंशुल जोशी (कंडक्टर) के रूप में हुई है। दोनों हिमाचल प्रदेश के हरोली, ऊना के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि दोनों एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के तहत केला लेकर दिल्ली जा रहे थे।
पिनगांव थाना टीम ने किसी तरह से मृतकों की पहचान की और उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी। दोनों मृतकों के परिजन आज सोमवार को पिनगांव थाना पहुंच गए हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में कैटर की तेज रफ्तार होने के चलते और चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है।
मामले की पुष्टि करते हुए पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, लेकिन मृतकों की जेब से पैसों के साथ.साथ उनके कागजात आदि भी गायब मिले। इसके चलते मृतकों की शिनाख्त भी नहीं हो पाई। जिसके बाद ट्रांसपोर्टर के माध्यम से परिजनों को सूचना पहुंचाई ग। आज सोमवार सुबह दोनों के परिजन पिनगवां थाना में पहुंच चुके है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया है।