#अपराध
April 14, 2025
हिमाचल : 10 साल रहा सलाखों के पीछे, जेल से बाहर आते ही लूटपाट की शुरू- फिर हुआ अरेस्ट
बैंक मैनेजर का हैंडबैग छीन कर हुआ था फरार
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश में अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ समय से दिनदिहाड़े चोरी और छीना-झपटी के मामलों में भी वृद्धि हुई है। हालांकि, हिमाचल पुलिस द्वारा आए दिन इन चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है।
इसी कड़ी में ताजा मामला सोलन जिले से सामने आया है। यहां परवाणू थाना क्षेत्र में एक महिला बैंक अधिकारी से दिनदहाड़े छीना गया हैंडबैग आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पहले भी गंभीर अपराधों में सजा काट चुका है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और तकनीकी निगरानी ने इस वारदात को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 7 अप्रैल 2025 की शाम की है। पंजाब नेशनल बैंक परवाणू की शाखा में कार्यरत महिला प्रबंधक अपने कार्य दिवस के बाद पैदल ही अपने घर लौट रही थीं। जैसे ही वह हिमगिरी मंदिर के पास पहुंचीं, एक स्कूटर पर सवार युवक अचानक उनके पास आया और उनके हाथ से हैंडबैग झपट कर मौके से फरार हो गया। महिला अधिकारी के अनुसार, उस बैग में बैंक के लॉकर की चाबियों समेत कुछ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मौजूद थे।
परवाणू पुलिस ने घटना के तुरंत बाद हरकत में आते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे CCTV की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया। तकनीकी साक्ष्यों के सहारे पुलिस ने संदिग्ध की पहचान की और मात्र पांच दिन के भीतर आरोपी को दबोच लिया।
गिरफ्तार किया गया आरोपी नितिन पुत्र राजकुमार (36) के रूप में हुई है- जो कि हरियाणा के पंचकूला जिले का रहने वाला है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, नितिन एक आदतन अपराधी है और इससे पहले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हत्या के प्रयास और लूट के एक मामले में दोषी करार दिया जा चुका है। उस मामले में वह 10 साल की सजा काट चुका है।
पुलिस ने नितिन के पास से छीना गया बैग भी बरामद कर लिया है, जिसमें बैंक की चाबियां सुरक्षित मिली हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और मामले की आगे की जांच गहराई से की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस वारदात में कोई और शामिल था या नहीं।