#यूटिलिटी

July 20, 2025

हिमाचल: आप खर्च कर रहे हैं कम बिजली, फिर भी ज्यादा आ रहा बिल; ये हो सकते हैं कारण

पुराने उपकरण भी बढ़ा रहे बिजली की खपत

शेयर करें:

Electricity Bill problem

शिमला। क्या आपको भी लगता है कि आप जितनी बिजली इस्तेमाल करते है, बिल उस से कहीं ज्यादा आता है ? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको यही बताएंगे कि क्यों बिजली की खपत कम है और बिल ज्यादा। ये जानना आपके लिए इसलिए जरूरी हो जाता है क्योंकि इससे आप एक जागरूक उपभोक्ता बनेंगे। एक जागरूक उपभोक्ता समाज को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाता है।

पुराने उपकरण बढ़ा रहे खपत

आपके बिजली बिल में बेवजह का उछाल आपके घर के पुराने उपकरणों के चलते हो सकता है। पुराने AC और कूलर जरूरत से ज्यादा बिजली खींच सकते हैं। ऐसे में आपको समय-समय पर घर के उपकरणों को चेक करना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 9 जिले अलर्ट पर : अति भारी बारिश की चेतावनी- लगातार इतने दिन बरसेंगे मेघ

 

ससे आपकी बेवजह की खपत पर रोक लग सकती हैं। इसके अलावा लो वोल्टेज या खराब वायरिंग भी बिजली खपत को बढ़ा सकती है।

मीटर की गड़बड़ी है वजह ?

जी हां, खराब मीटर के चलते रीडिंग खराब हो सकती है जिससे आपका बिजली बिल ज्यादा हो सकता है। हालांकि मीटर में गड़बड़ी एक ऐसा कारण है जो आप खुद से ठीक नहीं कर सकते। ऐसे में बिजली विभाग को मीटर चेक करने के लिए कहिए। जब तक मीटर ठीक नहीं होगा, तब तक बिल भी ठीक नहीं होगा। 

 

यह भी पढ़ें : जम्मू से हिमाचल लाई जा रही थी चिट्टे की खेप, महंगी गाड़ी सहित जेएंडके के दो तस्कर धरे

चोरी तो नहीं हो रही बिजली ?

अगर आपकी बिजली कोई चोरी कर रहा है, तो जनाब वही आपके बिजली बिल को बढ़ा रहा है। जब आपकी लाइन से कोई बिजली चोरी करता है तो इसका सीधा असर आपके बिजली बिल पर दिखेगा। या तो आप इस चोरी को खुद से पकड़ लें या फिर बिजवी विभाग से इसकी शिकायत करें। इन सब के बावजूद आखिर में एक अहम यह कि, अगर आपके बिलिंग पीरियड को आगे-पीछे किया गया हो तो भी बिल ज्यादा आ सकता है।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख