#विविध

December 29, 2025

सुक्खू सरकार ने पंचायत चौकीदारों-सिलाई अध्यापिकाओं को दिया नए साल का तोहफा, बढ़ाया मानदेय

अप्रैल 2025 से मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय

शेयर करें:

Panchayati Raj Department

शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने नए साल से ठीक पहले पंचायत चौकीदारों और सिलाई अध्यापिकाओं को तोहफा दिया है। सरकार ने दोनों वर्गों के मानदेय में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। पंचायती राज विभाग ने इस संबंध में सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी और उसी तिथि से एरियर सहित भुगतान किया जाएगा।

अप्रैल 2025 से मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय

जारी आदेशों के मुताबिक, प्रदेश की ग्राम पंचायतों में कार्यरत दैनिक भोगी सिलाई अध्यापिकाओं और पंचायत चौकीदारों को बढ़ी हुई दरों का लाभ मिलेगा। अब सिलाई अध्यापिकाओं को 480 रुपये प्रतिदिन, जबकि पंचायत चौकीदारों को 425 रुपये प्रतिदिन की दर से वेतन दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के सरिया उद्योग में हुआ बड़ा हा*दसा, बुझ गए दो घरों के चिराग, तीन की हालत गंभीर

 

यह भुगतान मासिक आधार पर सुनिश्चित किया जाएगा। यह निर्णय वित्त विभाग द्वारा 9 अक्तूबर 2025 को जारी दिशा-निर्देशों के तहत लिया गया है, जिसमें दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की दरों में संशोधन का प्रावधान किया गया था। सरकार ने साफ किया है कि संशोधित दरें प्रभावी तिथि से ही लागू मानी जाएंगी, इसलिए किसी भी स्तर पर देरी नहीं होनी चाहिए।

25 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता भी मिलेगा

इसके साथ ही जनजातीय क्षेत्रों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी सिलाई अध्यापिकाओं और पंचायत चौकीदारों को अतिरिक्त राहत दी गई है। ऐसे कर्मचारियों को संशोधित दरों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा, जिससे उन्हें अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक लाभ मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें : धरने पर बैठे हिमाचल के चीफ मिनिस्टर, डिप्टी CM और अन्य मंत्री भी शामिल-  जानें क्या है वजह

 

पंचायती राज विभाग के निदेशक राघव शर्मा ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आदेशों का सख्ती से पालन करें और पात्र कर्मचारियों को समय पर संशोधित दरों के अनुसार भुगतान सुनिश्चित करें। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के हजारों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को आर्थिक संबल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख