#यूटिलिटी

October 13, 2025

राजा वीरभद्र की प्रतिमा का अनावरण आज, शहर में बसों व गाड़ियों की NO ENTRY

स्थानीय लोगों व पर्यटकों को उठानी पड़ेगी परेशानी

शेयर करें:

Raja Virbhadra Singh

शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला आज कांग्रेस पार्टी के लोगों की चहल-पहल से भरी हुई है। गौरतलब है कि आज रिज मैदान पर पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण होना है। आज के इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता से लेकर कार्यकर्ताओं तक सब शामिल होने वाले हैं। ऐसे में ये कार्यक्रम बहुत बड़ा हो जाता है जिसके लिए शिमला शहर के ट्रैफिक प्लान में भी बदलाव किया गया है।

शहर के ट्रैफिक प्लान में बदलाव

रिज मैदान पर आज भारी भीड़ जुटने वाली है। इसी को देखते हुए शहर का ट्रैफिक प्लान बदल दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि शिमला शहर में आज बसों और गाड़ियों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी।

यह भी पढ़ें: कुछ देर में होगा 'राजा साहब' की प्रतिमा का अनावरण, भावुक हुए बेटे विक्रमादित्य सिंह

पर्यटकों को हो सकती है परेशानी

इस तरह के प्रतिबंध से स्थानीय लोगों व दूसरे जिलों से आने वाले लोगों व पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि इमरजेंसी व्हीकल रोज की तरह चलते रहेंगे। वहीं शहर में अलग-अलग सड़क मार्गों पर गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

निर्धारित स्थानों पर होंगे वाहन

शिमला शहर में भीड़भाड़ से बचने व यातायात को कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग दिशाओं से आने वाले वाहनों को निर्धारित स्थानों पर रोका जाएगा और वहीं पार्क किया जाएगा। चयनित पार्किंग स्टेशनों पर आज ASI रेंक के अधिकारी ट्रैफिक व्यवस्था देखेंगे। पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक में तैनात सभी जवानों को नए रूट के हिसाब से ट्रैफिक प्लान का पालन करने की हिदायत दी है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल की प्रतिभा ने बॉलीवुड सुंदरियों को पछाड़ा, पहली फिल्म के लिए मिला एक और बड़ा अवार्ड

इस तरह से की गई है व्यवस्था

कुफरी, मशोबरा, ठियोह, रोहड़ू, किन्नौर, रामपुर नारकंड़ा से आने वाली बसों के यात्रियों को संजौली के चलौंठी बायपास पर उतारा जाएगा। फिर बसों को भटाकुफर से आगे मैहली की ओर पार्क किया जाएगा। इन क्षेत्रों से आने वाली छोटी गाड़ियां संजौली-ढली बायपाय पर चलौंठी से ढली के बीच और नवबहार से छोटा शिमला के बीच पार्क की जा सकेंगी।

टूटीकंडी में उतारे जाएंगे यात्री

वहीं सोलनसिरमौर की तरफ से आने वाली बसों के यात्रियों को सीएमपी या टूटीकंडी में उतारा जाएगा। इन बसों को टूटीकंडी-आईएसबीटी बायपास पर पार्क किया जाएगा। इन क्षेत्रों से आने वाली छोटी गाड़ियां टूटीकंडी मल्टीस्टोरी पार्किंग या नजदीकी स्थलों पर पार्क की जा सकेंगी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के नाग मंदिर का मिटा नामोनिशान, अभी नहीं हुई थी प्राण प्रतिष्ठा- 2.5 करोड़ का नुकसान

मल्टीस्टोरी पार्किंग में गाड़ियां

बिलासपुर और नालागढ़ की तरफ से आने वाली बसों को तवी मोड़ से चक्कर होते हुए डायवर्ट किया जाएगा। यात्रियों को टूटीकंडी में उतारने के बाद बसों को टूटीकंडी-आईएसबीटी बायपास पर पार्क किया जाएगा। इन क्षेत्रों से आने वाली छोटी गाड़ियां टूटीकंडी मल्टीस्टोरी पार्किंग में पार्क की जाएंगी।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख