#यूटिलिटी

September 17, 2025

हिमाचल में बनने वाला है बल्क ड्रग पार्क, कच्चे माल के लिए अब चीन पर नहीं रहना होगा निर्भर

20 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

शेयर करें:

Pharma Sector Himachal

शिमला। केंद्र की मोदी सरकार ने देश में 3 ब्लक ड्रग पार्क स्थापित करने का ऐलान किया था। इसमें से 1 हिमाचल के हिस्से आया है। कोरोना के दौरान 13 अक्तूबर 2022 को प्रधानमंत्री मोदी ने इस परियोजना का शिलान्यास किया था।

50 हजार करोड़ का कारोबार हर साल

जिला सोलन का इंडस्ट्रियल एरिया BBN यानी बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़, एशिया का फार्मा हब माना जाता है। गौरतलब है कि यहां हर साल 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस होता है। दुनिया की बड़ी फार्मा कंपनी यहां प्रोडक्शन करती हैं।

यह भी पढ़ें : धर्मपुर बस अड्डे से मिला सबक, CM सुक्खू बोले अब नहीं दोहराई जाएगी ऐसी गलती

ऊना जिले में बनेगा बल्क ड्रग पार्क

कोरोना के समय में BBN की दवाइयां अमेरिका तक पहुंची थीं। वहीं अब हिमाचल इस क्षेत्र में विस्तार की राह पकड़ चुका है। एशिया से विश्व भर में स्थापित होने का ये सपना ऊना जिले के हरोली में स्थापित हो रहे बल्क ड्रग पार्क प्रोजेक्ट से पूरा होगा।

प्रोजेक्ट को मिली पर्यावरणीय मंजूरी

ये परियोजना एक बार फिर चर्चा में इसलिए हैं क्योंकि हाल ही में इसके लिए पर्यावरणीय मंजूरी मिल चुकी है। केंद्र की ओर से मिली इस मंजूरी के बाद अब काम और तेजी से होगा।

करीब 1924 करोड़ रुपये की है लागत

केंद्र सरकार ने 2020 में बल्क ड्रग पार्क प्रोजेक्ट तो मंजूरी दी थी। इसकी लागत 1924 करोड़ रुपये के आसपास है। इससे करीब 20 हजार लोगों को नौकरियां मिलेंगी। 1118 करोड़ की राशि केंद्र सरकार अनुदान के रूप में जारी करेगी तो बची हुई 806 करोड़ हिमाचल सरकार देगी।

यह भी पढ़ें : आपदा से हुई भारी तबाही देख भावुक हुए सांसद अनुराग ठाकुर, बोले- केंद्र सरकार हर मदद पहुंचाएगी

अब हिमाचल में ही बनेगा कच्चा माल

प्रदेश सरकार ने परियोजना के लिए 1400 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाई है। इस परियोजना से हरोली में ऐसा विशाल परियोजना क्षेत्र बनेगा जहां दवाइयां बनाने के लिए कच्चा माल तैयार किया जाए। अभी तक इस सेक्टर में चीन का दबदबा था लेकिन अब ये कच्चा माल हिमाचल में ही तैयार होगा।

निर्यात हो जाएगा शून्य, बचेगा पैसा

जैसे ही दवा निर्माण का कच्चा माल यहां तैयार होगा। BBN के दवा उद्योग को सस्ता कच्चा माल मिलेगा। इससे दवा के दाम भी कम होंगे और निर्माण में भी तेजी आएगी। API यानी एक्टिव फार्मास्यूटिकल्स इनग्रेडिएंट्स का निर्यात लगभग शून्य हो जाएगा जिससे देश का पैसा भी बचेगा।

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट से मिली राहत : SMC और PTA शिक्षकों को मिलेगा यह लाभ- जानें फैसला

20 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

परियोजना का सबसे अधिक लाभ ऊना जिला को होगा। इसके अलावा 20 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। अप्रत्यक्ष रूप से ये रोजगार पचास हजार से ज्यादा ही होगा। वहीं दवा उद्योग से जुड़े लोग सबसे ज्यादा राहत महसूस कर रहे हैं।

150 से ज्यादा देशों को दी सप्लाई

गौरतलब है कि कोरोना के समय एशिया के फार्मा हब BBN की दवाएं 150 से ज्यादा देशों तक सप्लाई हुई। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश कहे जाने वाले अमेरिका को भी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा की सप्लाई बद्दी से ही हुई थी।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख