#यूटिलिटी

October 15, 2025

हिमाचल : अब पहाड़ों में सेल्फी लेने पर देने पड़ेंगे 5000 रुपये! जानें क्या है पूरा मामला

सेल्फी के चक्कर में बढ़ रहा खतरा- सख्त आदेश जारी

शेयर करें:

Himachal Lahaul Spiti Tourists Destination

लाहौल-स्पीति। हिमाचल प्रदेश की बर्फीली वादियों में जहां एक ओर सर्दियों का आगाज हो चुका है, वहीं दूसरी ओर पर्यटकों की भीड़ भी लगातार बढ़ रही है। मगर अब पहाड़ों में सेल्फी लेने वालों को महंगा पड़ सकता है।

पहाड़ों में सेल्फी लेना पड़ेगा महंगा

आपको बता दें कि खूबसूरत घाटियों में रोमांच की तलाश में नदी किनारे उतरकर फोटो या सेल्फी लेना पर्यटकों को महंगा पड़ सकता है। लाहौल-स्पीति पुलिस ने पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सख्त एडवाइजरी और जुर्माने का आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कॉपी-पेंसिल बेचता है परिवार, बेटे को विदेशी कंपनी ने दिया 3.40 करोड़ का पैकेज

5000 हजार देना पड़ेगा जुर्माना!

पुलिस ने साफ कर दिया है कि कोकसर से लेकर तांदी संगम (केलांग) तक नदी या नालों के बहाव क्षेत्र में उतरना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। जो भी पर्यटक इस आदेश की अवहेलना करेगा, उस पर न्यूनतम ₹1000 से लेकर ₹5000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा। गंभीर उल्लंघन की स्थिति में 8 दिन की जेल या दोनों सजाएं एक साथ दी जा सकती हैं।

सेल्फी के चक्कर में बढ़ रहा खतरा

लाहौल-स्पीति की पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला ने बताया कि हर साल देश-विदेश से हजारों सैलानी लाहौल की प्राकृतिक सुंदरता का दीदार करने आते हैं। लेकिन कई पर्यटक रोमांच या सोशल मीडिया पर ‘परफेक्ट फोटो’ पाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल लेते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पूर्व सांसद के बेटे ने युवती से छिपाई थी शादीशुदा होने की बात... रे*प का केस दर्ज

जान खतरे में डाल रहे पर्यटक

उन्होंने कहा कई बार पर्यटक नदी के किनारे, बर्फीले पत्थरों या बहते पानी में उतरकर फोटो खिंचवाते हैं। वहां ज़रा सी फिसलन या संतुलन बिगड़ने से बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे हादसे पहले भी हो चुके हैं, इसलिए यह फैसला पर्यटकों की सुरक्षा के हित में लिया गया है।

तापमान गिरने से और बढ़ा खतरा

SP ने बताया कि लाहौल घाटी में तापमान तेजी से गिर रहा है और नदी किनारों पर अब बर्फ जमने लगी है। ऐसे में सतह बेहद फिसलनभरी हो चुकी है। थोड़ी-सी लापरवाही व्यक्ति को सीधे नदी में खींच सकती है। 

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग : नौकरियों सहित कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर

नदियों में बना रहे वीडियो...

उन्होंने कहा कि हाल ही में कई जगहों पर पुलिस ने ऐसे पर्यटकों को रोका है, जो नालों या बहते पानी में उतरकर वीडियो बना रहे थे। “यह सिर्फ नियमों का उल्लंघन नहीं बल्कि अपनी जान से खिलवाड़ है।

यहां लागू हैं प्रतिबंध

लाहौल-स्पीति पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश निम्न क्षेत्रों में विशेष रूप से लागू रहेगा। कोकसर से तांदी संगम (केलांग) तक का पूरा नदी तट क्षेत्र और अथरघू ब्रिज से सुमदो (काजा) के बीच के सभी बहाव क्षेत्र। इन इलाकों में स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने सतर्कता चौकियां भी स्थापित की हैं, ताकि नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई हो सके।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में स्टंटबाजी का पागलपन : चलती गाड़ी से बाहर लटक कर बनाई वीडियो- कटा चालान

उल्लंघन करने वालों की नहीं खैर

SP शिवानी मेहला ने बताया कि इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिनियम, 2007 की धारा 115 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस कानून के अनुसार, ऐसे अपराध के लिए ₹1000 से ₹5000 तक का जुर्माना और अधिकतम आठ दिन तक की कैद का प्रावधान है।

“सुरक्षा पहले, फोटो बाद में”

लाहौल-स्पीति पुलिस ने सभी पर्यटकों से अपील की है कि वे सुंदर वादियों का आनंद लेते समय सुरक्षा को प्राथमिकता दें। पुलिस ने कहा कि सेल्फी या वीडियो के लिए अपनी जान खतरे में डालना समझदारी नहीं है। कुछ पल की लापरवाही जिंदगीभर के पछतावे में बदल सकती है। सुरक्षित रहें, नियमों का पालन करें और लाहौल की खूबसूरती का आनंद सुरक्षित तरीके से उठाएं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सही-सलामत मिले दोनों भाई, पांच दिन से थे लापता- परिजनों ने ली राहत की सांस

बर्फबारी के बाद बढ़ी पर्यटकों की आवाजाही

गौरतलब है कि बीते सप्ताह लाहौल-स्पीति के ऊपरी इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। अटल टनल, सिस्सू, केलांग और कोकसर जैसे इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही तेजी से बढ़ी है। कई सैलानी बर्फ में फोटो और वीडियो लेने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हुए किसी भी प्रकार का जोखिम भरा स्टंट, बर्फ पर दौड़ना या पानी में उतरना सख्त वर्जित रहेगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख