#उपलब्धि

October 15, 2025

हिमाचल : कॉपी-पेंसिल बेचता है परिवार, बेटे को विदेशी कंपनी ने दिया 3.40 करोड़ का पैकेज

NIT हमीरपुर की छात्रा ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

शेयर करें:

Aryan Mittal Shimla 3.40 Crore Package

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में होनहारों की कमी नहीं है। यहां के कई होनहारों ने सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी सफलता का लोहा मनवाया है। ताजा मामले में स्टेशनरी की एक दुकान चलाने वाले परिवार के बेटे आर्यन ने बड़ी सफलता हासिल की है।

कॉपी-पेंसिल बेचता है परिवार

आर्यन मूल रूप से शिमला का रहने वाला है। उसका परिवार स्टेशनरी की एक दुकान चलाता है और इस साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर उसने जो सफलता हासिल की है, उसने पूरे प्रदेश और संस्थान का मान बढ़ाया है। आर्यन को विदेशी टेक कंपनी की ओर से 3.40 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज पर नौकरी मिली है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पूर्व सांसद के बेटे ने युवती से छिपाई थी शादीशुदा होने की बात... रे*प का केस दर्ज

विदेशी कंपनी ने दिया 3.40 करोड़ का पैकेज

आर्यन मित्तल NIT हमीरपुर के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (दोहरी डिग्री) के छात्र हैं। NIT हमीरपुर देशभर के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में तेजी से अपनी पहचान बना रहा है। इस बार संस्थान ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सत्र 2025–26 की शुरुआत में ही NIT हमीरपुर ने अब तक का सबसे ऊंचा पैकेज 3.40 करोड़ रुपये प्रति वर्ष दर्ज किया है।

वैश्विक कंपनियों की बढ़ती दिलचस्पी

इस सत्र में NIT हमीरपुर के प्लेसमेंट रिकॉर्ड ने कई प्रतिष्ठित कंपनियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। टेस्ला, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़न, एनवीडिया, जेपी मॉर्गन और सैमसंग जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने यहां से छात्रों को उच्च वेतन पैकेज के साथ ऑफर दिए हैं।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग : नौकरियों सहित कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर

संस्थान प्रशासन का कहना है कि यह सफलता केवल आंकड़ों का नहीं, बल्कि शैक्षणिक गुणवत्ता, तकनीकी दक्षता और प्रशिक्षण संस्कृति का परिणाम है, जिसने NIT हमीरपुर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाया है।

“हमारे छात्रों ने रचा स्वर्णिम अध्याय”

संस्थान के निदेशक प्रो. एच.एम. सूर्यवंशी ने इस उपलब्धि को “संस्थान के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय” बताया। उन्होंने कहा “यह हमारे संस्थान के लिए गर्व का क्षण है। हमारे छात्रों की मेहनत, फैकल्टी का मार्गदर्शन और उद्योगों से जुड़ाव ने यह सफलता दिलाई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में स्टंटबाजी का पागलपन : चलती गाड़ी से बाहर लटक कर बनाई वीडियो- कटा चालान

50 से ज्यादा छात्रों को मिले बढ़िया ऑफर

अब तक 15 से अधिक छात्र 40 लाख रुपये से ऊपर के पैकेज प्राप्त कर चुके हैं, जबकि 50 से अधिक छात्रों को 30 लाख रुपये से ज्यादा के ऑफर मिले हैं।” उन्होंने बताया कि पिछले सत्र 2024–25 में संस्थान का प्लेसमेंट इंडेक्स 94% रहा था, जो NIT हमीरपुर की निरंतर प्रगति और स्थिर प्रदर्शन को दर्शाता है।

छात्राओं की चमक ने बढ़ाया संस्थान का गौरव

इस बार के प्लेसमेंट सत्र में छात्राओं ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा है। कंप्यूटर साइंस विभाग की मानसी जोशी (पिंजौर, हरियाणा) ने 1.0 करोड़ रुपये का पैकेज प्राप्त कर सबको चौंका दिया। इसके अलावा यथिका ग्रोवर और वैशाली ठाकुर ने 68-68 लाख रुपये के पैकेज हासिल कर संस्थान में लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सही-सलामत मिले दोनों भाई, पांच दिन से थे लापता- परिजनों ने ली राहत की सांस

यह पहली बार है जब NIT हमीरपुर में इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं ने ऊँचे पैकेज प्राप्त किए हैं। इससे यह भी साबित होता है कि संस्थान अब तकनीकी शिक्षा में महिला भागीदारी को नई ऊँचाइयों तक पहुंचा रहा है।

बढ़ा औसत पैकेज, टूटा पिछला रिकॉर्ड

इस सत्र में NIT हमीरपुर का औसत पैकेज 15 लाख रुपये प्रति वर्ष तक पहुंच गया है, जो पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक है। पिछले वर्ष का सर्वोच्च पैकेज 2.05 करोड़ रुपये था, जिसे इस बार तोड़कर 3.40 करोड़ रुपये तक पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें : लाठी के सहारे सड़कों पर उतरे बुजुर्ग पेंशनर, सुक्खू सरकार से लंबित एरियर-DA की उठाई मांग

प्लेसमेंट टीम की सराहना

संस्थान की रजिस्ट्रार डॉ. अर्चना नानोटी ने इस उपलब्धि का श्रेय पूरे संस्थान की टीम भावना और सतत प्रयासों को दिया। उन्होंने कहा “यह सफलता हमारे फैकल्टी, स्टाफ और विशेष रूप से प्लेसमेंट सेल की समर्पित मेहनत का नतीजा है। डॉ. सोमेश शर्मा के नेतृत्व में प्लेसमेंट टीम ने कंपनियों के साथ बेहतरीन तालमेल बनाते हुए छात्रों के लिए असाधारण अवसर तैयार किए हैं। मैं पूरी टीम को हार्दिक बधाई देती हूँ।”

हिमाचल का गौरव, छात्रों के लिए प्रेरणा

NIT हमीरपुर की इस सफलता ने न केवल संस्थान का नाम ऊंचा किया है, बल्कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा भी पेश की है। सीमित संसाधनों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए यह संदेश स्पष्ट है यदि लगन और प्रतिबद्धता हो तो सफलता किसी भी जगह से हासिल की जा सकती है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख