#अपराध

October 15, 2025

हिमाचल में स्टंटबाजी का पागलपन : चलती गाड़ी से बाहर लटक कर बनाई वीडियो- कटा चालान

नहीं थम रही पर्यटकों की स्टंटबाजी- खतरे को दे रहे न्यौता

शेयर करें:

lahaul sptii tourism car stunt drivers himachal police

लाहौल-स्पीति। हिमाचल प्रदेश के ट्राइबल जिला लाहौल-स्पीति में एक पर्यटक को चलती गाड़ी से बाहर लटककर स्टंट करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने इसे “रेश ड्राइविंग और लापरवाह आचरण” मानते हुए कार्रवाई की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस टीम ने वाहन की पहचान कर उसका चालान कर दिया।

चलती कार से निकला बाहर

लाहौल-स्पीति की पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा नंबर HR-12AX-2718 की एक गाड़ी में सवार पर्यटक ने केलांग के पास चलती कार से आधा शरीर बाहर निकालकर स्टंट किया था। इसके लिए पुलिस टीम ने वाहन चालक को 2500 रुपये का चालान किया है।

यह भी पढ़ें : Himachal Breaking: सीएम सुक्खू ने बुलाई कैबिनेट बैठक, जानें कब होगी और क्या हैं अहम मुद्दे

इंटरनेट पर वीडियो वायरल

वीडियो कुछ दिनों पहले रिकॉर्ड हुआ था, जो बाद में इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया। उन्होंने कहा कि यह हरकत न केवल कानूनन गलत है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकती थी। यदि उस वक्त कार का दरवाजा अचानक खुल जाता या वाहन ज़रा सा फिसल जाता, तो गंभीर हादसा हो सकता था।

सुरक्षा नियमों की अनदेखी न करें

पुलिस अधीक्षक ने साफ शब्दों में कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस अब ऐसी हरकतों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में पर्यटन स्थलों पर पुलिस गश्त और CCTV निगरानी बढ़ाई जाएगी, ताकि लापरवाही और स्टंटबाजी पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सही-सलामत मिले दोनों भाई, पांच दिन से थे लापता- परिजनों ने ली राहत की सांस

नदी किनारे उतरना भी खतरा...

एसपी शिवानी मेहला ने पर्यटकों को चेताया कि बर्फबारी के बाद जिले में तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ जमने लगी है। कई पर्यटक फोटो या वीडियो बनाने के लिए नदी किनारे या जमी हुई बर्फ पर उतर रहे हैं, जो बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा पानी के किनारे उतरना या जमी हुई बर्फ पर खड़ा होना जान से खेलना है। एक पल की लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

लाहौल-स्पीति पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और रोमांच के नाम पर जोखिम भरे काम न करें। SP ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति ऐसे आदेशों की अवहेलना करता पाया जाता है, तो उस पर हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिनियम, 2007 की धारा 115 के तहत ₹1000 से ₹5000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। गंभीर मामलों में आठ दिन तक का कारावास भी संभव है।

यह भी पढ़ें : लाठी के सहारे सड़कों पर उतरे बुजुर्ग पेंशनर, सुक्खू सरकार से लंबित एरियर-DA की उठाई मांग

पर्यटन स्थलों पर बढ़ी चहल-पहल

बीते सप्ताह जिले के ऊपरी इलाकों अटल टनल, सिस्सू, केलांग, कोकसर और शिंकुला दर्रा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी। बर्फ का नजारा देखने के लिए देशभर से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। बर्फीली वादियों में खिली धूप ने मौसम को और सुहावना बना दिया है, जिससे पर्यटन गतिविधियां भी बढ़ गई हैं।

मौसम रहेगा साफ, लेकिन सावधानी जरूरी

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले छह दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क और साफ रहेगा। तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, हालांकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड का असर जारी रहेगा। पिछले हफ्ते की बर्फबारी और बारिश के बाद फिलहाल धूप खिली है, जिससे घाटियों में पर्यटकों की आवाजाही और बढ़ने की संभावना है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख