#यूटिलिटी
October 5, 2025
हिमाचल में सरकारी नौकरी का इंतजार खत्म, HPRCA इस दिन से शुरू करेगा सैंकड़ों पदों पर भर्ती प्रक्रिया
आचार संहिता से लग सकती है रोक
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में लंबे अंतराल के बाद HPRCA यानी हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग जल्द लिखित परीक्षाएं करने वाला है। इसमें आयोग द्वारा होने वाली क्लास-थ्री भर्तियों में शिक्षा विभाग के TGT व JBT के साथ 14 अन्य विभागों के पद शामिल हैं। ये प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है।
राज्य चयन आयोग के मुताबिक 15 नवंबर के बाद लिखित परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। आयोग विभिन्न भर्तियों के लिए लिखित परीक्षाएं आयोजित करेगा। इसमें आयोग द्वारा होने वाली क्लास-थ्री भर्तियों में शिक्षा विभाग के TGT व JBT के साथ 14 अन्य विभागों के पद शामिल हैं।
TGT व JBT के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब केवल कॉल लेटर जारी कर CBT यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट करवाए जाएंगे। आयोग ने CBT आयोजित करने वाली एजेंसी को फाइनल कर आदेश जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि सबसे ज्यादा आवेदन-
आयोग ने आगामी भर्तियों की लिखित परीक्षाओं को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। पेपर सेट करने और परीक्षा केंद्र तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षा विभाग में कुल 937 TGT पद भरे जाने हैं, जिनमें TGT आर्ट्स के 437, TGT नॉन मेडिकल के 343, और TGT मेडिकल के 169 पद शामिल हैं। वहीं, JBT के 600 पद भी भरे जाएंगे।
इनके अलावा प्रिंटिंग स्टेशनरी विभाग, बागवानी (हॉर्टिकल्चर), स्वास्थ्य सेवाएं (हेल्थ सर्विसेज) और लैंड रिकॉर्ड विभाग में 76 पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रदेश के हजारों युवा इन भर्तियों के जरिए रोजगार की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
वहीं, दिसंबर में प्रस्तावित पंचायती राज चुनावों के कारण अभ्यर्थियों में यह आशंका बनी हुई थी कि अगर नवंबर तक परीक्षाएं नहीं हुईं, तो आचार संहिता लागू होने से भर्ती प्रक्रिया रुक सकती है।
राज्य चयन आयोग सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने कहा कि भर्ती परीक्षाएं जल्द ही शुरू कर दी जाएंगी। CBT के लिए एजेंसी फाइनल कर ली गई है। अभी पेपर सेट इत्यादि का प्रोसेस चला हुआ है।