#हादसा

October 5, 2025

हिमाचल: खाई में गिरी श्रद्धालुओं की थार, अमृतसर से आ रहे थेे चिंतपूर्णी मंदिर; चार थे सवार

अमृतसर से चिंतपूर्णी मंदिर आ रहे श्रद्धालु गाड़ी समेत खाई में गिरे

शेयर करें:

Thar accident Una

ऊना। हिमाचल प्रदेश की सर्पीली सड़कें आए दिन सड़क हादसों को न्यौता दे रही हैं। ज्यादातर बाहरी राज्यों से आने वाले लोग यहां हादसों का शिकार होते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के ऊना जिला से सामने आया है। यहां चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेकने आए अमृतसर के श्रद्धालुओं की थार गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे के समय गाड़ी में चार लोग सवार थे। 

श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह चिंतपूर्णी माता के दर्शन के लिए अमृतसर से रवाना हुए श्रद्धालुओं की यात्रा उस समय हादसे में बदल गई, जब उनकी थार गाड़ी तलवाड़ा बाईपास के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ, जब चालक ने सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने की कोशिश की और गाड़ी सड़क से फिसलकर नीचे जा गिरी।

यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव : दिन में 4 बार हो रहा भगवान रघुनाथ का श्रृंगार, मिलने पहुंच रहे कई देवता

हादसे की तेज आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और तुरंत 108 एंबुलेंस के जरिये सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी भेजा गया। 

अमृतसर निवासी चार श्रद्धालु घायल

घटना में चार श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनकी पहचान मोहित (19), ऋतिक (21), सुमित (18) और कमल दास बरसाना (36), निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। डॉक्टरों के अनुसार सभी को मामूली चोटें आई हैं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का बेटा बना वर्ल्ड चैंपियन : जन्मदिन के दिन देश के लिए जीता गोल्ड मेडल

माता की कृपा से बची जान

घायल श्रद्धालु कमल दास बरसाना ने बताया कि वे सभी माता श्री चिंतपूर्णी के दर्शन के लिए निकले थे। यह माता की कृपा ही है कि हम चारों सुरक्षित हैं। हादसा बेहद गंभीर थाए लेकिन भगवान ने हमारी जान बचा ली। उन्होंने बताया कि हादसे में थार गाड़ी को भारी नुकसान हुआ हैए जिसे बाद में क्रेन की मदद से खाई से बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें : 2 वर्षों से हिमाचल के लोगों की दीवाली फीकी, डिपो में नहीं मिल रहा चीनी का कोटा

पुलिस ने संभाला रेस्क्यू अभियान

घटना की सूचना मिलते ही एएसआई राजेश कुमार अपनी टीम सहित चिंतपूर्णी थाना से मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत कार्य में सहयोग दिया। गाड़ी को सुरक्षित रूप से सड़क पर लाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में थार गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त बताई जा रही है। हालांकि, गनीमत यह रही कि सभी श्रद्धालु अब सुरक्षित हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यदि हादसा कुछ मीटर और आगे होता, तो परिणाम बेहद भयावह हो सकता था।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख