शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य की शिक्षा व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। प्रदेश के 229 सरकारी विद्यालयों को CBSE से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फिलहाल ये अभी संभावित सूची है। इसमें आंशिक बदलाव हो सकते हैं।
1 साल से हो रही थी चर्चा
सरकारी स्कूलों के CBSE से जोड़ने के लिए पिछले 1 साल से चर्चा हो रही है लेकिन औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाई थीं। अब बीते कल हुई बैठक में विस्तृत चर्चा हुई है। वहीं शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अधिकारियों को सभी औपचारिकताएं जल्द से ज्लद पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
इतने स्कूलों को मिलेगी मान्यता
जिला स्कूल
- कांगड़ा 41
- शिमला 34
- मंडी 29
- हमीरपुर 19
- सिरमौर 17
- चंबा 16
- सोलन 15
- ऊना 15
- कुल्लू 12
- किन्नौर 12
- बिलासपुर 11
- लाहुल स्पीति 8
मंडी के इन स्कूलों को बनाया जाएगा CBSE
- पीएम रावमापा कन्या जोगेंद्रनगर,
- रावमापा छात्र सुंदरनगर,
- रावमापा बलद्वाडा,
- रावमापा छात्र मंडी,
- रावमापा बालीचौकी,
- रावमापा बालू,
- रावमापा गडागुशैणी,
- रावमापा गागल,
- रावमापा गुम्मा,
- रावमापा हराबाग,
- रावमापा छात्र जोगेंद्रनगर,
- रावमापा करसोग,
- रावमापा कटौला,
- रावमापा कोट तुंगल,
- रावमापा स्यांज,
- रावमापा संधोल,
- रावमापा सरोआ,
- रावमापा थुनाग,
- पीएमश्री रावमापा धर्मपुर,
- पीएमश्री रावमापा गोहर,
- पीएमश्री रावमापा कोटली,
- पीएमश्री रावमापा पनारसा,
- पीएमश्री रावमापा पांगणा,
- पीएमश्री रावमापा रिवालसर,
- पीएमश्री रावमापा सरकाघाट,
- पीएमश्री रावमापा सुंदरनगर छात्रा,
- पीएमश्री रावमापा मंडी कन्या,
- रावमापा जंजैहली,
- पीएमश्री रावमापा कन्रू जोगेंद्रनगर
बिलासपुर के इन स्कूलों को बनाया जाएगा CBSE
- पीएम श्री जीएसएसएस भराड़ी,
- जीएसएसएस (गर्ल्स) घुमारवीं,
- जीएसएसएस झंडूत्ता,
- पीएम श्री जीएसएसएस तलाई,
- जीएसएसएस जुखाला,
- जीएसएसएस कंदरौर,
- जीएसएसएस कोठीपुरा,
- जीएसएसएस नम्होल,
- जीएसएसएस (गर्ल्स) बिलासपुर,
- पीएम श्री जीएसएसएस बरमाणा,
- पीएम श्री जीएसएसएस (ब्वायज) बिलासपुर
चंबा के इन स्कूलों को बनाया जाएगा CBSE
- शिक्षा खंड गैहरा जीएसएस लिल्ह,
- शिक्षा खंड मैहला जीएसएसएस मैहला,
- शिक्षा खंड सुंडला तेलका (सालूई),
- शिक्षा खंड तीसा तीसा स्कूल,
- शिक्षा खंड चंबा पीएम श्री राजकीय छात्र विद्यालय चंबा,
- शिक्षा खंड पांगी जीएसएसएस सुराल,
- पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलाड़,
- शिक्षा खंड चुवाड़ी पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर,
- शिक्षा खंड हरदासपुर पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रंडोह, कीड़ी,
- खंड शिक्षा सलूणी पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलूणी, हिमगिरी, बेघेईगढ़ व कीड़ी