#यूटिलिटी

October 16, 2025

हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, अब कुछ स्कूली बच्चों को पढ़ने जाना होगा दूर

प्रदेश के 28 स्कूलों पर पड़ा असर

शेयर करें:

Himachal News

शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने 3 महीनों से लंबित मामले में फैसला ले लिया है। ये एक अहम फैसला था जो कम एनरोलमेंट वाले स्कूलों को लेकर है। गौरतलब है कि सरकार ने फैसला लेकर 28 स्कूलों का दर्जा घटा दिया है।

घटाया दिया 28 स्कूलों का दर्जा

हिमाचल सरकार ने जिन 28 स्कूलों का दर्जा घटाया है, उसमें 12 सीनियर सेकेंडरी स्कूल व गवर्नमेंट हाई स्कूल शामिल हैं। गौरतलब है कि सेकेंडरी स्कूलों को हाई व हाई स्कूलों को मिडल बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : मुस्ताक ने बंटी बन रचाई शादी, राज खुलने पर नई नवेली दुल्हन को छोड़ हुआ फरार

कम छात्रों के चलते लिया निर्णय

बता दें कि सरकार ने स्कूलों में 5 से कम छात्रों की वजह से स्कूलों का दर्जा घटाया है। 12 सेकेंडरी स्कूलों में 11 व 12 में 5 से कम छात्र थे। हाई स्कूलों में 9वीं व 10वीं कक्षा में भी 5 से कम छात्र थे। 

शिमला जिले पर ज्यादा असर

सरकार के फैसले से शिमला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। अपग्रेड किए गए स्कूलों में सबसे ज्यादा शिमला के 22 स्कूल शामिल हैं। वहीं शिक्षा विभाग इन स्कूलों के स्टाफ, कार्यालय रिकॉर्ड, सामग्री, स्वीकृत पदों, भूमि व भवनों इत्यादि को लेकर विभिन्न निर्देश जारी करेगा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : पति के सामने पत्नी ने ली आखिरी सांस, बाइक पर जा रहे थे दोनों- ट्रक से हुई टक्कर

पास या पसंद के स्कूल में शिफ्ट

बता दें कि इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को पास के या उनके पसंद के स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा। इस कार्य के लिए स्कूल शिक्षकों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने कम छात्रों वाले स्कूलों की रिपोर्ट तीन महीने पहले ही सरकार को भेज दी थी लेकिन लंबे समय से मामला पेंडिंग पड़ा था। अब जाकर सरकार ने इस रिपोर्ट पर फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल हाईकोर्ट ने महिला की लगाई 'क्लास', कहां- रे*प के झूठे आरोप करते हैं अपमानित

पहले भी बंद व मर्ज हुए हैं स्कूल

पहले भी प्रदेश में लगभग 1200 सरकारी स्कूल बंद व आसपास की पाठशालाओं में मर्ज किए जा चुके हैं। जीरो एनरोलमेंट वाले 450 स्कूलों को बंद व कम छात्रों वाले 750 स्कूलों को पास वाले स्कूल में मर्ज किया गया है।

इन सेकेंडरी स्कूलों का दर्जा घटाया

  • सेकेंडरी स्कूल बाघल शिमला
  • सेकेंडरी स्कूल बराच शिमला
  • सेकेंडरी स्कूल झीना शिमला
  • सेकेंडरी स्कूल कड़ीवान शिमला
  • सेकेंडरी स्कूल रत्नाडी शिमला
  • सेकेंडरी स्कूल बोसारी शिमला
  • सेकेंडरी स्कूल दम्याना शिमला
  • सेकेंडरी स्कूल जुब्बर शिमला
  • सेकेंडरी स्कूल कोटगढ़ शिमला
  • सेकेंडरी स्कूल बरवास सिरमौर
  • सेकेंडरी स्कूल चंबी मंडी
  • सेकेंडरी स्कूल भौरा कांगड़ा

यह भी पढ़ें: हिमाचल : पति को Whatsapp पर मिली पत्नी की गंदी फोटो-वीडियोज, प्रेमी के साथ रूम में...

इन हाई स्कूलों का दर्जा घटाया

  • हाई स्कूल गाहन शिमला
  • हाई स्कूल ​​​​​​​कचैरी शिमला नागन
  • ​​​​​​​हाई स्कूल गेहेआ शिमला
  • हाई स्कूल ​​​​​​​जनाहन शिमला
  • हाई स्कूल जराशी हाई स्कूल
  • हाई स्कूल कंडा शिमला
  • हाई स्कूल कुहाल शिमला
  • हाई स्कूल ​​​​​​​अलावांग शिमला
  • हाई स्कूल ​​​​​​​ब्राल शिमला
  • हाई स्कूल मुनीश शिमला
  • हाई स्कूल ​​​​​​​चनोग शिमला
  • हाई स्कूल लिंगजार शिमला
  • हाई स्कूल मल्होटी सिरमौर
  • हाई स्कूल त्रेसवन मंडी
  • हाई स्कूल घारना कांगड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख