#अपराध
October 16, 2025
हिमाचल : मुस्ताक ने बंटी बन रचाई शादी, राज खुलने पर नई नवेली दुल्हन को छोड़ हुआ फरार
8 महीने पहले हुई थी दोनों की मुलाकात
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक दोस्ती ने धोखाधड़ी का रूप ले लिया। एक महिला ने आरोप लगाया है कि युवक ने अपनी पहचान और धर्म छिपाकर उससे मंदिर में शादी की और सच सामने आने पर उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया।
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नालागढ़ में किराए के मकान में रहती है और एक निजी कंपनी में कार्यरत है। मूल रूप से वो पंचकूला की रहने वाली है। करीब आठ महीने पहले उसकी पहचान “बंटी” नाम के युवक से सोशल मीडिया पर हुई।
बातचीत के दौरान युवक ने खुद को दोलावास गांव का निवासी और गुर्जर समुदाय से संबंध रखने वाला बताया। कुछ समय बाद दोनों के बीच नियमित बातचीत शुरू हो गई और युवक ने शादी का प्रस्ताव रख दिया।
महिला के अनुसार, बंटी अपने भाई काकू के साथ कई बार मिलने आया। दोनों ने खुद को हिंदू गुर्जर बताकर शादी की बात पक्की की। परिवार का भरोसा जीतने के बाद युवक ने कहा कि वह मंदिर में शादी करना चाहता है ताकि समाज में स्वीकार्यता बनी रहे।
10 अक्टूबर को दोनों की शादी नालागढ़ के रविदास मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों से हुई। शादी के समय युवक ने अपना नाम बंटी बताया और पूरे आयोजन में हिंदू रस्मों का पालन किया।
इसके बाद जब दोनों SDM कार्यालय पहुंचे ताकि कोर्ट मैरिज दर्ज कराई जा सके, तो वहां असली सच सामने आया।
युवक का वास्तविक नाम मुस्ताक था और उसकी पहचान व धर्म दोनों कुछ और थे। महिला ने बताया कि जब उसने विरोध किया और युवक से सवाल किए, तो वह बहाने बनाकर वहां से चला गया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे नालागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, हालत गंभीर होने पर महिला को चंडीगढ़ सेक्टर-16 अस्पताल रेफर किया गया। वहीं आरोपी युवक कुछ दिनों तक महिला के साथ रहा, लेकिन बाद में उसे छुट्टी दिलाने के बाद चंडीगढ़ सेक्टर-43 में छोड़कर फरार हो गया। महिला अब सदमे की स्थिति में है और उसने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामले की पुष्टि करते हुए ASP अशोक वर्मा ने बताया कि महिला के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और धोखाधड़ी, पहचान छिपाने और विवाह में छल करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
परिजनों ने बताया कि महिला ने आरोपी पर भरोसा कर अपने परिवार को भी विवाह के लिए मना लिया था, लेकिन सच्चाई सामने आने के बाद वह मानसिक रूप से टूट गई है। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल महिला की हालत स्थिर है, लेकिन उसे निरंतर काउंसलिंग की आवश्यकता है।