#यूटिलिटी

February 2, 2025

हिमाचलियों को अब नहीं काटने पड़ेंगे पंचायतों के चक्कर, ऑनलाइन ही बन जाएंगे ये प्रमाण पत्र

जरूरी प्रमाण के लिए पंचायतों में सचिव के पास चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे

शेयर करें:

PANCHAYAT NEWS HIMACHAL

शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जरूरी प्रमाण पत्रों के लिए पंचायत सचिव के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रदेश सरकार ने परिवार नकल, विवाह प्रमाण पत्र और बीपीएल प्रमाण पत्र जैसी आवश्यक सेवाओं को ई-परिवार पोर्टल और ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध कराने की शुरुआत की है। इससे लोगों को अब घर बैठे ही इन सेवाओं का लाभ मिल सकेगा, जिससे उन्हें पंचायतों में चक्कर काटने से बचाव होगा।

ऑनलाइन हो रहा काम

इस पहल के तहत, साल 2024-25 में अब तक 11,016 परिवार नकल, 3,595 विवाह प्रमाण पत्र और 5,004 बीपीएल प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा, लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 780 ग्राम पंचायत भवनों में कॉमन सर्विस सेंटर  स्थापित किए गए हैं, जो ग्रामीण इलाकों में डिजिटल सेवाओं को प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की वो देवी- जिनकी रावण भी करता था इष्ट देवी के रूप में पूजा

विभागों में डिजिटल सेवा शुरू

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और इस दिशा में विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने विभाग को डिजिटल सेवा प्रदान करने की दिशा में अपनी कार्यप्रणाली को और भी मजबूत बनाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : अलविदा किशन कपूर- बेटे ने दी मुखाग्नि, अंतिम विदाई पर नहीं थमे पत्नी और दोस्तों के आंसू

 ई-परिवार रजिस्टर 

सीएम सुक्खू ने बताया कि 27 अप्रैल, 2024 से ई-परिवार रजिस्टर का कार्यान्वयन अनिवार्य किया गया है, जिसके तहत 18.96 लाख परिवारों (99.84 फीसदी) का पंजीकरण पूरा किया जा चुका है। इसके अलावा, दिसंबर 2024 से इस पोर्टल पर पशुधन का पंजीकरण भी शुरू किया गया है, जो एक नई पहल है और ग्रामीण इलाकों के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार में चरस की खेप ले जा रहे थे दो दोस्त, बीच रास्ते में हुए अरेस्ट

अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम सुक्खू ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से किया जाए और लोगों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए सक्रियता से कार्य किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों और प्राकृतिक खेती के उत्पादों के विपणन में सुधार लाने के लिए कदम उठाए जाएं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख