#हादसा

January 19, 2025

हिमाचल : पैराग्लाइडिंग करने के लिए पहाड़ी से लगाई छलांग, नहीं खुला पैराग्लाइडर- दो थे सवार

पैराग्लाइडिंग साइट पर मौजूद थे युवती के परिजन

शेयर करें:

Indrunag Paragliding Site

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर पैराग्लाइडिंग साइट पर हादसा पेश आया है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल धर्मशाला की पैराग्लाइडिंग साइट इंद्रुनाग से सामने आया है। यहां फ्लाइट के दौरान एक पैराग्लाइडर हादसे का शिकर हो गया है।

पैराग्लाइडिंग साइट पर हादसा

इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई है। जबकि, पैराग्लाइडर पायलट गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि, घायल पायलट उपचार के लिए टांडा अस्पताल में भर्ती है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के लिए अगले सात दिन भारी, जमकर होगी बारिश-बर्फबारी

पैराग्लाइडिंग करने लगी युवती

मिली जानकारी के अनुसार, यह दुखद हादसा बीती शाम करीब 5.55 पर पेश आया है। बताया जा रहा है कि इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर गुजरात की रहने वाली 19 वर्षीय लड़की भवसर खुशी ने पैराग्लाइडर पायलट मुनीष कुमार के साथ उड़ान भरने के लिए पैराग्लाइडर पर बैठी थी।

नहीं खुला पैराग्लाइडर

इसी दौरान जैसे ही दोनों ने पहाड़ी से छलांग लगाई- तो पैराग्लाइडर नहीं खुला औह दोनों करीब 60 फीट खाई में गिर गए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। युवती के परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब- जिन्हें कहा जाता है भूतों का थानेदार, चांदी के रथ पर हैं विराजमान

युवती की मौत, पायलट घायल

दोनों घायलों को तुरंत उपचार के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने खुशी को मृत घोषित कर दिया। जबकि, गंभीर रूप से घायल पायलट को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घायल पायलट की पहचान मुनीष कुमार के रूप में हुई है- जो कि ताहू चोला, धर्मशाला का रहने वाला है।

परिजनों और पायलट के बयान दर्ज

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: कार में युवती के अपहरण का प्रयास, डेढ़ माह से पीछा कर रहे थे दो युवक

पुलिस टीम ने मृतका के परिजनों और पैराग्लाइडर पायलट के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। फिलहाल, मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि पैराग्लाइडिंग करने की अनुमति सिर्फ शाम 5 बजे तक की ही है। ऐसे में इस पर नियमानुसार कार्रवाई अमल लाई जा रही है।

दो हफ्तों में तीसरा हादसा

आपको बता दें कि बीते दो हफ्तों में ये तीसरा पैराग्लाइडर हादसा है। इन हादसों में अभी तीन तक तीन लोग अपनी जान गवां चुके हैं- जिनमें दो युवक और एक युवती शामिल है। दो दिन पहले कुल्लू की गड़सा में दो पैराग्लाइडर आपस में टकरा गए थे। इस हादसे में एक पर्यटक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, पायलट गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, इसी महीने के पहले हफ्ते में कुल्लू की ही प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट राइसन में भी एक पैराग्लाइडर हादसे का शिकार हुआ था। यह हादसा उड़ान भरते समय पेश आया था। इस हादसे में एक टूरिस्ट की मौत हो गई थी और एक पायलट गंभीर रूप से घायल हुआ था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख