#यूटिलिटी
July 12, 2025
अनुराग ठाकुर की पहल: हर आपदा पीड़ित तक पहुंचा रहे राहत, ये जरूरी चीजें भी की हैं शामिल
अनुराग के निर्देश पर स्वास्थ्य वैन हर पीड़ित तक पहुंचा रही राहत
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में हाल ही में आई भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं ने जमकर तबाही मचाई है। मंडी ज़िले के थुनाग और धर्मपुर जैसे दुर्गम क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त.व्यस्त हो गया है। घर टूट गए हैं, सड़कें ध्वस्त हो गई हैं और लोग अस्थायी शिविरों में शरण लेने को मजबूर हैं। इस आपदा के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री औरहमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने मानवीय सेवा की मिसाल पेश की है।
सांसद अनुराग ठाकुर ने सबसे पहले आपदा प्रभावित क्षेत्रों की ज़रूरतों का आकलन करवाया और फिर सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से राहत और चिकित्सा सेवाओं का व्यापक अभियान शुरू करवाया। उनके निर्देश पर समीरपुर से राहत सामग्री और मोबाइल मेडिकल वैनों का काफिला रवाना हुआ, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 11 महीने की निकिता से मिल भावुक हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम, सोशल मीडिया पर लिखी ऐसी बात
अनुराग ठाकुर द्वारा भेजी गई राहत सामग्री में शामिल हैं:
200 से अधिक राहत किट्स
रसोई में उपयोग आने वाले बर्तन
दवाइयाँ और प्राथमिक उपचार की सामग्री
महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड
फूड सप्लीमेंट व विटामिन
यह सामग्री थुनाग, जंजैहली और धर्मपुर के दुर्गम क्षेत्रों में घर-घर जाकर वितरित की जा रही है।
अनुराग ठाकुर के निर्देश पर सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीमें कठिन परिस्थितियों और दुर्गम रास्तों के बावजूद पीड़ितों तक राहत पहुंचाने में जुटी हैं। स्थानीय अस्पताल सेवाओं की सहायता से टीमें कई किलोमीटर पैदल चलकर गांवों में पहुंच रहीं हैं और ज़रूरतमंदों को सामग्री व दवा वितरित कर रही हैं। इन मोबाइल मेडिकल वैनों के माध्यम से न सिर्फ़ राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है, बल्कि लोगों की स्वास्थ्य जांच, प्राथमिक उपचार और चिकित्सकीय परामर्श भी मौके पर ही दिया जा रहा है। विशेष रूप से महिलाओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए सैनिटरी हाइजीन किट्स का भी वितरण किया जा रहा है।
इस मौके पर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि देवभूमि हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा ने भारी नुकसान पहुंचाया है। कई लोग बेघर हो गए हैं और मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह समय एकजुट होकर सेवा करने का है। इस संकट की घड़ी में केंद्र की मोदी सरकार आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है। हमारी प्राथमिकता है कि कोई भी आपदा पीड़ित ज़रूरी मदद से वंचित न रह जाए। सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीमें सेवा भावना से काम कर रही हैं और आवश्यकता पड़ने पर अन्य इलाकों में भी वैनें भेजी जाएंगी।
सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल के हर नागरिक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इस आपदा में सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि आपदा पीड़ितों की हरसंभव सहायता करना हमारी प्राथमिकता है और हम पूरी एकजुटता से इस संकट का सामना करेंगे।
यह राहत अभियान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के समीरपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष अभयवीर सिंह लवली व उनकी टीम के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इससे पहले भी भोरंज विधानसभा क्षेत्र से राहत सामग्री रवाना की जा चुकी है।
बता दें कि मंडी जिला में आई भयंकर तबाही ने कई लोगों को उजाड़ दिया है। हमीरपुर के सांसद लगातार आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेज रहे हैं। कल रविवार को सांसद अनुराग ठाकुर खुद भी आपदा पीड़ितों से मिलने के लिए आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हाल जानेंगे।