#यूटिलिटी
August 24, 2025
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डॉ आस्था बनेगी दुल्हन, IAS सचिन से होगी शादी
डिप्टी सीएम ने पोस्ट कर दी जानकारी, अंब में एसडीएम हैं मुकेश के दामाद
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजनीति के गलियारों में इस समय खुशियों की लहर है। हिमाचल के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह अगले माह शादी करने जा रहे हैं। वहीं अब प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी अपनी इकलौती बेटी आस्था अग्निहोत्री का रिश्ता पक्का कर लिया है। यानी डिप्टी मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की इकलौती बेटी डॉ आस्था अग्निहोत्री जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।
बता दें कि डॉ आस्था अग्निहोत्री का रिश्ता हरियाणा के गुरुग्राम जिले के जहाजगढ़ गांव के निवासी और वर्तमान में हिमाचल कैडर के आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा से तय हुआ है। सचिन शर्मा इस समय ऊना जिला के अंब में एसडीएम के पद पर तैनात हैं। इस रिश्ते की जानकारी खुद डिप्टी सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। उन्होंने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “परिणय सूत्र में बंधेंगे डॉ. आस्था अग्निहोत्री एवं सचिन शर्मा (IAS)।” हालांकि डिप्टी सीएम ने अभी तक शादी की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: DA ना मिलने से कर्मचारी वर्ग का फूटा गुस्सा, बोले-आर्थिक तंगी का बहाना नहीं चलेगा
बता दें कि डॉ आस्था अग्निहोत्री वर्तमान में शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एयपीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी मां दिवंगत सिम्मी अग्निहोत्री भी HPU में कार्मिक प्रशासन विभाग की प्रोफेसर थीं। फरवरी 2024 में उनका हृदयगति रुकने से निधन हो गया था। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और सिम्मी अग्निहोत्री की शादी 8 अप्रैल 1992 को हुई थी। मुकेश की गिनती पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खास नेताओं में होती रही है। उनके पिता पंडित ओंकार चंद शर्मा भी कांग्रेस में सक्रिय रहे और 1993 में वीरभद्र सरकार के दौरान हिमाचल प्रदेश एग्रो पैकेजिंग विभाग के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: तेज रफ्तार में था बाइक सवार, सामने से आ रहे ट्रक से टकराया; दूर जाकर गिरा युवक
हिमाचल की राजनीति में यह खुशियों का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता। कांग्रेस सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह, जो पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं, भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। तलाक के तीन साल बाद विक्रमादित्य ने जीवन का नया अध्याय शुरू करने का निर्णय लिया है। उनकी शादी चंडीगढ़ की रहने वाली अमरीन कौर से तय हुई है। अमरीन कौर पेशे से मनोविज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और शिक्षा क्षेत्र में अपनी पहचान रखती हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के 10 जिलों में अगले 6 घंटे होगी भयंकर बारिश, बरशौणा नाला में फ्लैश फ्लड ने मचाई तबाही
यह शादी 22 सितंबर 2025 को चंडीगढ़ में भव्य तरीके से आयोजित की जाएगी। परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार शादी का निमंत्रण कार्ड तैयार हो चुका है और मैरिज वेन्यू भी बुक कर लिया गया है। इस शादी में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।