#हादसा
August 24, 2025
हिमाचल: तेज रफ्तार में था बाइक सवार, सामने से आ रहे ट्रक से टकराया; दूर जाकर गिरा युवक
युवक को तेज रफ्तार पड़ी महंगी, पुलिस कर रही मामले की जांच
शेयर करें:
गगल (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या दिन.ब.दिन बढ़ती जा रही है। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में खासकर युवाओं द्वारा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाएं आम होती जा रही हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला कांगड़ा जिला के गगल पुलिस थाना के तहत आते बगली क्षेत्र में हुआ है। यहां भी एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराया।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पुलिस थाना गगल के तहत आते बगली.मटौर मार्ग पर गंगभैरों के पास हुआ है। बाइक सवार तेज रफ्तार में था और गलत दिशा में जाकर उसने सामने से आ रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक ट्रक के नीचे जा घुसी और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के 10 जिलों में अगले 6 घंटे होगी भयंकर बारिश, बरशौणा नाला में फ्लैश फ्लड ने मचाई तबाही
यह हादसा गंगभैरों के समीप उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने विपरीत दिशा में जाकर ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की गति काफी तेज थी और चालक ने संतुलन खोते हुए सीधे ट्रक से भिड़ंत कर दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : तेज बारिश के बीच ब्यास नदी ने उगली देह, पत्थरों में फंसा था व्यक्ति- सिर पर...
घटना की सूचना मिलते ही गगल पुलिस थाना से टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी उधम सिंह राजपूत ने बताया कि ट्रक मटौर की ओर जा रहा था जबकि बाइक सवार विपरीत दिशा से आ रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा बाइक चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में अब यहां फटा बादल, गांव में घुसा पानी और मलबा; एक भवन गिरा- कई वाहन बहे
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में सड़कों की स्थिति पहले से ही चुनौतीपूर्ण होती है, ऐसे में यदि वाहन चालक सावधानी न बरतें तो दुर्घटनाएं होना स्वाभाविक है। विशेष रूप से युवाओं में बाइक की तेज रफ्तार चलाने का जुनून अब जानलेवा बनता जा रहा है। आए दिन राज्य के किसी न किसी हिस्से से ऐसे हादसों की खबरें सामने आ रही हैं, जिनमें अधिकतर मामले लापरवाही, तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी से जुड़े होते हैं।
प्रशासन और पुलिस विभाग बार.बार वाहन चालकों से अपील कर रहे हैं कि वे यातायात नियमों का पालन करें और खासतौर पर युवा वर्ग से आग्रह किया जा रहा है कि वे तेज रफ्तार से बचें और वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें।