#यूटिलिटी

October 14, 2025

Himachal Breaking: सीएम सुक्खू ने बुलाई कैबिनेट बैठक, जानें कब होगी और क्या हैं अहम मुद्दे

सीएम सुक्खू ने दिवाली के दो दिन बाद बुलाई कैबिनेट बैठक

शेयर करें:

Sukhu Cabinet Meeting

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। सीएम सुक्खू ने यह कैबिनेट की बैठक दिवाली के बाद 23 नवंबर को बुलाई है। इस बैठक को राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है क्योंकि इसमें पंचायत चुनाव, आपदा प्रभावितों के पुनर्वास, खाली पदों पर भर्ती के अलावा प्रदेश में लगातार कर्मचारियों और पेंशनरों के धरने प्रदर्शन पर चर्चा कर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

पेंशनरों पर हो सकता है बड़ा फैसला

बता दें कि हिमाचल में पिछले कुछ समय समय पेंशनर खासकर एचआरटीसी के कर्मचारी और पेंशनर वेतन और पेंशन समय पर ना मिलने से खासे नाराज हैं। वहीं अन्य कर्मचारी और पेंशनर भी डीए एरियर को लेकर सरकार पर दवाब बना रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि 23 नवंबर को बुलाई गई इस कैबिनेट बैठक में सीएम सुक्खू कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें : लाठी के सहारे सड़कों पर उतरे बुजुर्ग पेंशनर, सुक्खू सरकार से लंबित एरियर-DA की उठाई मांग

आपदा प्रभावितों के पुनर्वास पर होगा बड़ा फैसला

इसी तरह से प्रदेश सरकार इस बैठक में वर्ष 2023 की प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती है। राज्य सरकार पहले ही पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 7 लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा कर चुकी है। इसके साथ ही खेती.बाड़ी, बागवानी, पालीहाउस, घरेलू सामान और पशुधन की क्षति पर भी अलग से मुआवजा दिया जाएगा। केंद्र सरकार से सहायता में हो रही देरी के बीच राज्य सरकार अपने सीमित संसाधनों से राहत पैकेज को अंतिम रूप देने की दिशा में आगे बढ़ रही है। मंत्रिमंडल बैठक में राहत और पुनर्वास योजना को हरी झंडी मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : तहसलीदार विवाद मामले में 7 गिरफ्तार, अब DSP रैंक का अधिकारी करेगा आगे की जांच

पंचायत चुनाव पर रणनीतिक चर्चा

बैठक में पंचायत और शहरी निकाय चुनावों को लेकर भी अहम रणनीति तय की जा सकती है। प्रदेश सरकार ने अभी कुछ समय पहले ही पंचायत चुनाव को पोस्टपोन करने का फैसला लिया था, जिस पर काफी बवाल भी हुआ था। ऐसे में अब सुक्खू सरकार पंचायत चुनावों पर बड़ा फैसला ले सकती है।

 

यह भी पढ़ें : लाठी के सहारे सड़कों पर उतरे बुजुर्ग पेंशनर, सुक्खू सरकार से लंबित एरियर-DA की उठाई मांग

रोपवे प्रोजेक्ट पर भी हो सकता है फैसला

मंत्रिमंडल बैठक में तारादेवी.शिमला रोपवे प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिल सकती है। 13.79 किलोमीटर लंबे इस रोपवे प्रोजेक्ट के लिए हिमाचल रोपवे ट्रांसपोर्ट डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन ने नया प्रस्ताव तैयार किया है। पहले टेंडर में एक ही कंपनी की भागीदारी के कारण प्रक्रिया अटक गई थी, लेकिन अब इसे दोबारा शुरू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से पर्यटकों को सुविधा और ट्रैफिक दबाव में राहत मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : तहसलीदार विवाद मामले में 7 गिरफ्तार, अब DSP रैंक का अधिकारी करेगा आगे की जांच

खाली पदों पर भर्ती की संभावना

बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पड़े हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को लेकर भी अहम निर्णय हो सकता है। सरकार दो वर्षों का रोजगार रोडमैप तैयार कर रही है,

 जिसके तहत युवाओं को सरकारी नौकरी में अधिक अवसर दिए जाएंगे। हमीरपुर चयन आयोग को पुनः सक्रिय करने के बाद भर्ती प्रक्रिया को गति देने की दिशा में यह बैठक अहम साबित हो सकती है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख