#अपराध
October 18, 2025
हिमाचल: कार सवार के पास मिली नशे की बड़ी खेप, हरियाणा से सप्लाई लेकर आया था आरोपी
पुलिस ने कार सवार शख्स के पास से पकड़ी नशे की बड़ी खेप
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश में दिवाली के त्यौहार की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। लेकिन दिवाली के त्यौहार के बीच भी नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल के सोलन जिला के परवाणू में पुलिस ने एक कार सवार से नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। यह तस्कर नशे की सप्लाई करने निकला था, लेकिन इसे बीच रास्ते में ही पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने आरोपी के पास से 10.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि एसआईयू की टीम थाना परवाणू क्षेत्र में गश्त, नाकाबंदी और अपराध नियंत्रण के लिए तैनात थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हरियाणा के पिंजौर से एक स्विफ्ट कार हिमाचल की सीमा में प्रवेश करने वाली है, जिसमें सवार व्यक्ति लंबे समय से नशा तस्करी में लिप्त है। टीम ने तत्परता दिखाते हुए नाकाबंदी की और जैसे ही संदिग्ध कार परवाणू क्षेत्र में पहुंची, उसे रोका गया। तलाशी के दौरान कार चला रहे युवक के पास से 10.50 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का जवान जम्मू में हुआ शहीद, रिटायरमेंट को बचे थे कुछ माह; 9 साल का है बेटा
गिरफ्तार युवक की पहचान मनेन्द्र उर्फ मोंटू (उम्र 37) पुत्र दिलबाग सिंह, निवासी गांव शाही, डाकखाना धर्मपुर, तहसील कसौली, जिला सोलन के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना परवाणू में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया और स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। अब पुलिस उसकी पुरानी गतिविधियों, नेटवर्क और आपराधिक रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: मंत्री विक्रमादित्य की इमोशनल अपील, बोले- अब मुझे राजा या टिक्का न कहें, समय बदल चुका है
हाल के वर्षों में हिमाचल प्रदेश में नशे का जाल तेजी से फैलता जा रहा है। पहले जहां नशा सीमावर्ती क्षेत्रों तक सीमित था, अब यह गांव, कस्बों और शिक्षण संस्थानों तक पहुंच गया है। चिट्टा (हेरोइन) जैसे घातक नशे की खेप पंजाब और हरियाणा से हिमाचल लाई जा रही है और युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं। हर महीने कई तस्कर पकड़े जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद यह सिलसिला रुक नहीं रहा। धर्मपुर, कुमारहट्टी, सोलन, कसौली जैसे इलाके अब तस्करों के रूट बन चुके हैं। स्कूल और कॉलेज के छात्र सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।