#अपराध

October 18, 2025

हिमाचल: सड़क किनारे पड़ा था लावारिस बैग, खोल कर अंदर देखा तो मिला देसी क*ट्टा 

हाइवे किनारे पड़े बैग की दुकानदार ने दी थी पुलिस को सूचना

शेयर करें:

Una Crime News

ऊना। हिमाचल प्रदेश में हत्या के मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है। जिसने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। इस सब के बीच अब हिमाचल के ऊना जिला में सड़क किनारे पड़े एक बैग से देसी कट्टा मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगों ने अज्ञात लोगों पर शहर में बड़े क्राइम को अंजाम देने की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बैग और देसी कट्टे को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

लावारिस बैग में मिला देसी कट्टा

मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को ऊना जिला के देहला गांव में हाइवे किनारे एक लावारिस बैग पड़ा हुआ देखा गया। इस बैग को स्थानीय दुकानदार ने देखा। बैग में कोई संदिग्ध चीज होने के शक के चलते दुकानदार ने तुरंत मैहतपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एसएचओ मैहतपुर अंकुश डोगरा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बैग को चेक किया। बैग में पुलिस को देसी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने बैग और देसी कट्टे को कब्जे में लेकर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: कार सवार के पास मिली नशे की बड़ी खेप, हरियाणा से सप्लाई लेकर आया था आरोपी

क्या बोले एसएचओ मैहतपुर

एसएचओ मैहतपुर अंकुश डोगरा ने बताया कि हथियार को तुरंत फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने पुष्टि की कि उच्च स्तरीय गहराई से जांच जारी है, सीसीटीवी फुटेज व गवाहों से जुटाई गई सूचना की पड़ताल की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के इस गांव में नहीं मनाई जाती दिवाली, लोगों में है महिला के श्राप का खौफ- जानें

कौन लाया था देसी कट्टा और क्यों ?

पुलिस अब इस बात की दिशा में काम कर रही है कि यह हथियार किसका था, किसने और कब फेंका, और किस घटना के लिए रखा गया था। आरोपी की पहचान बैग को छोड़ने वाले व्यक्ति का पता करने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ‑ही स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर पुलिस को सूचना दें। एसपी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी यह स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रदेश में कानून‑व्यवस्था की स्थिति पर पैनी नजर है।

 

यह भी पढ़ें: मंत्री विक्रमादित्य की इमोशनल अपील, बोले- अब मुझे राजा या टिक्का न कहें, समय बदल चुका है

आम जनता में बढ़ती चिंता

हाईवे पर इस तरह लावारिस बैग में हथियार मिलने से स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है। दुकानदाताओं, वाहन चालकों व राहगीरों ने चिंता जताई कि यदि इस तरह का हथियार सड़क‑किनारे छोड़ दिया गया था, तो किसी बड़े अपराध या वारदात के लिए ही तो नहीं ग्रामीणों ने कहा कि पहले कभी ऐसा नहीं हुआ, अब तो दिन‑दिन अपराध का स्वरूप बदल रहा है। इस घटना ने सामाजिक सुरक्षा और शासन‑प्रशासन की तत्परता पर प्रश्न खड़े कर दिए हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख