#यूटिलिटी
July 22, 2025
सीएम सुक्खू ने बुलाई कैबिनेट बैठक, आपदा राहत पैकेज सहित इन अहम मुद्दों पर लगेगी मुहर
कैबिनेट बैठक से बेरोजगार युवाओं और आपदा प्रभावितों को खासी उम्मीद
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कैबिनेट की बैठक बुला ली है। कैबिनेट की यह बैठक दो दिन बाद यानी 24 जुलाई को शिमला के राज्य सचिवालय में दोपहर 12 बजे बुलाई गई है। इस कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद है। वहीं आपदा से प्रभावित क्षेत्रों पर भी बैठक में विस्तृत चर्चा होगी।
सूत्रों के अनुसार बैठक में सरकार प्रदेश के लिए आपदा राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है। हाल ही में प्रदेश के कई हिस्सों, विशेषकर मंडी जिले में भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मंडी जिला के लिए विशेष राहत पैकेज का ऐलान किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर आया फ्लैश फ्लड: नाले में बह कर आया मलबा और पत्थर, घरों को छोड़ भागे लोग
बैठक में आपदा प्रबंधन, क्षतिग्रस्त सड़क एवं पुलों की मरम्मत, विस्थापित परिवारों के पुनर्वास और प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों, शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा संभव है। प्रदेश सरकार की तरफ से यह संकेत भी मिल रहे हैं कि आपदा प्रभावित लोगों को जल्द राहत पहुंचाने के लिए विशेष फंड स्वीकृत किया जा सकता है। बैठक में लिए गए फैसलों पर पूरे प्रदेश की नजरें टिकी हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिता की कमी को बनाया ताकत- बेटी ने JRF क्वालिफाई कर बढ़ाया मां का मान
गौरतलब है कि मानसून सीजन में प्रदेश के कई हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं ने भारी तबाही मचाई है। जानमाल की क्षति के साथ.साथ सड़कों और पुलों को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है। ऐसे में इस बैठक को प्रदेशवासियों की उम्मीदों से जोड़कर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : फलों-सब्जियों की गाड़ी में चंडीगढ़ पहुंचाया जा रहा था नशा, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा तस्कर
वहीं 24 जुलाई को होने वाली इस कैबिनेट बैठक से बेरोजगार युवाओं को भी काफी उम्मीद है। बेरोजगार युवा पिछले लंबे समय से सरकारी नौकरी निकलने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में युवा उम्मीद कर रहे हैं कि सुक्खू सरकार कैबिनेट बैठक में नई भर्तियों की घोषणा कर सकती है। इसका एक बड़ा कारण यह भी बताया जा रहा है कि प्रदेश के कई विभागों में सालों से सैंकड़ों पद खाली चल रहे हैं। जिन्हंे भरने के लिए सरकार भर्ती निकाल सकती है।