#यूटिलिटी
February 14, 2025
हिमाचल के BJP विधायक की पहल: चिट्टा तस्कर का पता बताओ 51,000 ईनाम पाओ
विधायक हंसराज ने सार्वजनिक मंच से किया ऐलान
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार काफी बढ़ गया है। शहरों के बाद अब चिट्टा माफिया ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी अपना शिकार बना रहे हैं। हालांकि कई समाज सेवी संस्थाओं और पंचायतों ने नशा तस्करों की सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। अब इसी कड़ी में हिमाचल के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक हंसराज ने चिट्टा तस्करों की सूचना देने वाले को 51 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा कर दी है।
चुराह के भाजपा विधायक हंसराज ने ऐलान किया है कि चिट्टा बेचने या खरीदने वाले की पुलिस को सूचना देने वाले को वह अपने स्तर पर 51 हजार का ईनाम देंगे। इतना ही नहीं सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। भाजपा विधायक आज पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की शहादत पर चुराह में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहीं पर उन्हांेने चिट्टा तस्करों की सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पहुंची हरियाणा पुलिस, SDM की मौजूदगी में खोदी जमीन; जानें क्यों और क्या मिला
इस दौरान भाजपा विधायक ने आम जनता से अपील की है कि अपने बच्चों को नशे के दलदल से बचाने में पुलिस और प्रशासन की मदद करें और नशा बेचने और खरीदने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाएं। विधायक ने कहा कि आज वह समय आ गया है, जब परिजनों को अपने बच्चों पर नजर रखने की जरूरत है। विधायक ने कहा कि जिस घर का बेटा नशे के दलदल में धंस जाता है, उसका पूरा परिवार ही बिखर जाता है।
विधायक ने कहा कि अकसर लोग यह कहते हैं कि यह मुसिबत हमारी नहीं है। मैं ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं कि वह ऐसी मानसिकता को छोड़ दें। क्या पता कल को आपका बच्चा ही इस नशे के दलदल में फंस जाए। ऐसे में समय रहते जागरूक बने और अपने बच्चों को इस दलदल में धंसने से पहले एक मुहिम शुरू करें।
विधायक हंसराज ने मंच से पंचायत प्रतिनिधियों, जिला परिषद, बीडीसी, युवाओं और कलाकारों से अपने गीत.संगीत के जरिये भी लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने स्तर पर इस नशे पर नकेल कसने के प्रयास करने होंगे। तभी इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है।