#यूटिलिटी
January 16, 2026
हिमाचल में सपनों का घर बनाना नहीं होगा आसान, आसमान छू सकते हैं सीमेंट के दाम
उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ने की आशंका
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पहले से महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए आने वाला समय और चुनौतीपूर्ण हो सकता है। नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही सीमेंट के दाम बढ़ने लगे हैं, जिससे घर बनाने का सपना आम आदमी के लिए और महंगा साबित होने वाला है। लगातार बढ़ती कीमतों के चलते निर्माण कार्यों की लागत में इजाफा होना तय माना जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीमेंट सेक्टर को लेकर एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट रिसर्च की ताजा रिपोर्ट में संकेत दिए गए हैं कि कैलेंडर वर्ष 2026 की पहली तिमाही में सीमेंट की कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम के अनुकूल रहने और मांग मजबूत होने के कारण कंपनियों को दाम बढ़ाने का अवसर मिलेगा। साथ ही, उद्योग में जुड़ने वाली नई उत्पादन क्षमता का असर तत्काल नहीं दिखेगा, जिससे शुरुआती महीनों में कीमतें ऊंची बनी रह सकती हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2026-27 के दौरान 100 मिलियन टन से अधिक नई सीमेंट क्षमता जुड़ने की संभावना है, लेकिन इसका दबाव वर्ष 2026 के उत्तरार्ध में ही बाजार पर दिखेगा। ऐसे में 2026 की पहली छमाही में कंपनियां कीमतें बढ़ाने की रणनीति पर आगे बढ़ सकती हैं।
एचएसबीसी के अनुसार, वर्ष 2025 की दूसरी छमाही सीमेंट उद्योग के लिए खास अच्छी नहीं रही। खराब मौसम और सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च में सुस्ती के कारण मांग कमजोर पड़ी, जिससे कीमतें नहीं बढ़ सकीं और कंपनियों की आय पर असर पड़ा। हालांकि, आने वाले समय में मांग में सुधार की उम्मीद जताई गई है।
रिपोर्ट का अनुमान है कि आगे चलकर सीमेंट की मांग में 6 से 7 प्रतिशत की दर से वृद्धि हो सकती है, जो वित्त वर्ष 2024 की तुलना में कम है। वहीं, पेट कोक जैसे ईंधन की कीमतों में संभावित बढ़ोतरी से उत्पादन लागत बढ़ सकती है, जिससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ने की आशंका है।
दक्षिण और पूर्वी भारत में कंपनियां पहले ही दाम बढ़ाने की कोशिश कर चुकी हैं और जनवरी में भी ऐसा प्रयास जारी रहने की संभावना है। हालांकि सभी बढ़ोतरी टिकेगी या नहीं, यह बाजार की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा।
कुल मिलाकर, विशेषज्ञों का मानना है कि निकट भविष्य में सीमेंट के दाम ऊंचे बने रह सकते हैं। ऐसे में हिमाचल में घर बनाने या निर्माण कार्य शुरू करने की योजना बना रहे लोगों को जेब और बजट दोनों का विशेष ध्यान रखना होगा।