#रोजगार
January 16, 2026
हिमाचल में डाक सेवक के पदों पर निकली बंपर भर्ती : भरे जाएंगे 331 पद, जानें सब कुछ
मेरिट के आधार पर होगा उम्मीदवारों का चयन
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में डाक विभाग में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर है। डाक विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा भी नहीं देनी पड़ेगी।
आपको बता दें कि डाक विभाग द्वारा हिमाचल में 331 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर डाक निदेशालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि से पहले भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आपको बता दें कि डाक विभाग ने इस भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल रखा है। साथ ही 331 पद अलग-अलग वर्गों के लिए बांटे गए हैं, जैसे कि-
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी, 2026 से शुरू होगी- जो कि 3 मार्च, 2026 तक चलेगी। अगर किसी अभ्यर्थी से आवेदन में किसी तरह की गलती हो जाती है तो उसे त्रुटि सुधार के लिए 6 से 8 मार्च तक आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा। निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। चयन प्रक्रिया के लिए किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी।
भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए उम्र में छूट का भी प्रावधान दिया जाएगा।