#रोजगार

January 16, 2026

हिमाचल में डाक सेवक के पदों पर निकली बंपर भर्ती : भरे जाएंगे 331 पद, जानें सब कुछ

मेरिट के आधार पर होगा उम्मीदवारों का चयन

शेयर करें:

331 posts gramin dak sevaks himachal recruitments sukhu government

शिमला। हिमाचल प्रदेश में डाक विभाग में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर है। डाक विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा भी नहीं देनी पड़ेगी।

कितने भरे जाएंगे पद?

आपको बता दें कि डाक विभाग द्वारा हिमाचल में 331 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर डाक निदेशालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि से पहले भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : रातभर बेटों को ढूंढते रहे परिजन, सुबह कार समेत खाई में पड़े मिले- थम चुकी थी सांसें

पूरी तरह डिजिटल रहेगी भर्ती

आपको बता दें कि डाक विभाग ने इस भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल रखा है। साथ ही 331 पद अलग-अलग वर्गों के लिए बांटे गए हैं, जैसे कि-

  • अनारक्षित- 137
  • OBC- 62
  • अनुसूचित जाति- 83
  • अनुसूचित जनजाति- 12
  • EWS- 37

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के लिए हो जाएं तैयार: आज से अगले 6 दिन जमकर बरसेंगे बादल

कब तक कर सकते हैं आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी, 2026 से शुरू होगी- जो कि 3 मार्च, 2026 तक चलेगी। अगर किसी अभ्यर्थी से आवेदन में किसी तरह की गलती हो जाती है तो उसे त्रुटि सुधार के लिए 6 से 8 मार्च तक आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा। निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

किन पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

  • पोस्ट मास्टर (BPM)
  • असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM)
  • ग्रामीण डाक सेवक (GDS)

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क किनारे उल्टी कर रही थी गर्भवती महिला, तेज रफ्तार ट्रक ड्राइवर ने कुचला- निकले प्राण

कैसे होगी सिलेक्शन?

अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। चयन प्रक्रिया के लिए किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। 

क्या रहेगी आयु सीमा?

भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए उम्र में छूट का भी प्रावधान दिया जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख