#यूटिलिटी
April 4, 2025
हिमाचल में इस साल 33 दिन तक चलेगी हीट वेव, कई जिलों में पारा 35 पर पहुंचा
दोपहर में सूनी हो रही हैं सड़कें, परेशान होटल कारोबारी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में 1 अप्रैल से 20 जून के बीच औसतन करीब 28 दिन तक हीट वेव के हालात बनते हैं। लेकिन इस साल हीट वेव के दिनों में 5 दिन की बढ़ोतरी हो सकती है। राज्य के कई जिलों में अप्रैल की शुरुआत में ही पारा 35 डिग्री पर पहुंच चुका है। मौसम वैज्ञानिकों का आंकलन है कि प्रदेश में इस साल की गर्मी पिछला रिकॉर्ड तोड़ देगी।
मौसम विभाग ने 8-10 अप्रैल के बीच चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। लेकिन पहाड़ों की ठंडक के लिए मशहूर हिमाचल प्रदेश में अभी से पड़ रही गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। तेज धूप और गर्मी से बचने के लिए लोग घरों में रहना पसंद कर रहे हैं, इसलिए दोपहर होते ही सड़कें सूनी हो जाती हैं। ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में लोगों का कहना है कि अप्रैल की शुरुआत में ऐसी गर्मी हिमाचल प्रदेश में पहले कभी नहीं देखी गई।
मौसम विभाग का कहना है कि देश में गर्म दिनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस साल भी यह सिलसिला जारी रहेगा और हिमाचल प्रदेश इससे अछूता नहीं रहेगा। विभाग का आंकलन है कि हिमाचल प्रदेश में इस साल हीट वेव वाले दिनों की संख्या में 20 फीसदी तक इजाफा हो सकता है। ऐसे में राज्य के मैदानी इलाकों में पारा 40 के करीब पहुंच सकता है। यहां तक कि ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भी लोगों को गर्म हवा का सामना करना पड़ सकता है। हिमाचल प्रदेश में मार्च के दौरान 33 फीसदी कम बारिश हुई है। बर्फबारी में कमी का असर भी मौसम पर साफ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल:विभाग में जो पद ही नहीं, उसी का बना दिया फर्जी नियुक्ति पत्र; जानें कैसे हुआ खुलासा
पिछली गर्मियों में हिमाचल प्रदेश ने जंगलों में आग के 2700 मामले दर्ज किए हैं। इस आग से प्रदेश के 23 हजार हेक्टेयर इलाके में फैले जंगलों को नुकसान हुआ। इससे तापमान में बढ़ोतरी हुई और जलाशयों में पानी घटने से पेयजल की समस्या भी गहरा गई। आपको बता दें कि हिमाचल के प्रमुख बांधों में अभी से भंडारण क्षमता का 28 फीसदी पानी बचा है। इन हालात में पीने के पानी की समस्या हिमाचल प्रदेश के पर्यटन पर भी असर डाल सकती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: विमल नेगी मामले में MD मीणा ने किया बड़ा खुलासा, दो घंटे पूछताछ में जानें क्या कहा
होटल और पर्यटन से जुड़े हिमाचल प्रदेश के व्यापारियों में बढ़ती गर्मी को लेकर अभी से चिंता की लकीरें देखी जा रही हैं। उनका कहना है कि अगर बारिश नहीं हुई तो पहाड़ों की ठंडक खत्म हो जाएगी और फिर टूरिस्ट कश्मीर और लेह-लद्दाख का रुख कर सकते हैं।