#यूटिलिटी

August 3, 2025

हिमाचल: वो पौधा जिसे छूने से होती है खुजली, सही इस्तेमाल करने से छू-मंतर होता है जोडों का दर्द

हड्डियों के लिए लाभदायक

शेयर करें:

Bichhu Buti Benefits

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा पौधा उगता है जो अगर गलती से शरीर पर लग जाए तो इतनी जलन और खुजली होती है कि पूछो मत। वहीं दूसरी ओर अगर इसका सही से इस्तेमाल किया जाए तो ये मेडिसनल लाभ पहुंचाता है। तो है ना ये अनूठा पौधा। आइए जानते हैं हिमाचल में उगने वाली बिच्छू बूटी के बारे में।

सेल को हील करने में मदद

बिच्छू बूटी को अंग्रेजी में नेटल लीफ कहते हैं। इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों के साथ हीलिंग गुण भी होते हैं। ये टिशु और सेल्स को हील होने में मदद करते हैं। ये बूटी बॉडी को अंदर से शांत करने की क्षमता रखती है और बेचैनी भी कम करती है।

बढ़ता है ब्लड सर्कुलेशन

बिच्छू बूटी विटामिन सी और आयरन से भरपूर होती है जिससे बेहतर ब्लड सर्कुलेशन में मदद मिलती है। इससे रेड ब्लड सेल को बढ़ावा मिलता है और ये ऑक्सीजन को बढ़ाता है। ये हड्डियों और सेल्स को भी मजबूत करता है जिससे वे अंदर से हेल्दी रहते हैं।

ये भी पढ़ें: HRTC देती है 6 तरह की बस सुविधा- किसी में VIP ट्रीटमेंट तो किसी में किराया कम; यहां जानें खासियत

कम होगा जोड़ों के दर्द

बिच्छू बूटी एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है जो हड्डियों में दर्द को घटाता है और सूजन में भी कमी लाता है। इसके लिए बूटी की पत्तियों का एक दरदरा लेप बनाकर जोड़ों पर लगाएं। ये भी बताया जाता है कि बूटी के पत्तों को उल्टे तवे पर गर्म कर दर्द वाली जगह पर रखें। फिर इसे एक कपड़े से बांधकर छोड़ दें। इससे राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: ये हैं हिमाचल के 3 बड़े कॉमिडियन, पहाड़ी चुटकुले सुन घर से दूर बैठे लोगों को याद आ जाते हैं अपने

हड्डियों के लिए लाभदायक

बिच्छू बूटी शरीर में कैल्शियम के क्षरण को रोकता है। इससे हड्डियों के खोखले होने पर रोक लगती है। बूटी में कैल्शियम भी होता है जिससे हड्डियां मजबूत बनती हैं और ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा कम होता है। सलाह दी जाती है कि जब भी आप पहाड़ों में आएं तो इस पौधे को गलती से भी ना छुएं। ये ऐसी जलन और खुजली पैदा करेगी जो घंटों तक खत्म नहीं होगी। 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख