#यूटिलिटी

April 14, 2025

सीएम बनने के बाद ढाई साल में पहली बार पांगी पहुंचे सुक्खू, कर दी तोहफों की बरसात 

कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

शेयर करें:

CM Sukhu chamba Pangi

किलाड़ (चंबा)। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने ढाई साल के कार्यकाल में सोमवार को पहली बार राज्य के सबसे दुर्गम इलाकों में से एक पांगी घाटी पहुंचे। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया भी थे। किलाड़ स्थित मिनी सचिवालय में सीएम ने तोहफों की बरसात कर दी। उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

पांगी की बहनों को एकमुश्त 4500 रुपए मिलेंगे

मंगलवार 15 अप्रैल को सीएम किलाड़ में राज्य स्तरीय हिमाचल उत्सव का आगाज करेंगे। इस दौरान सुक्खू सीएम इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान योजना के तहत पांगी की महिलाओं को अप्रैल से जून तक की एकमुश्त राशि 4500 रुपए खाते में ट्रांसफर करेंगे। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर माह 1500 रुपए की सहायता राशि देने का प्रावधान है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बरसेगी आसमानी आफत, आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

हेलीपैड पर जोरदार स्वागत

धरवास हेलीपैड पर पहुंचने पर सीएम का जोरदार स्वागत हुआ। स्थानीय लोगों ने पारंपरिक परिधान पहन गर्मजोशी के साथ सीएम सुक्खू का स्वागत किया। विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया तथा अपने मुद्दों को उनके समक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने लोगों को उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के विकास में फंड की कमी नहीं आने देगी। 

 

यह भी पढ़ें : हिमकेयर को बीमा मोड में चलाने की तैयारी, 500 करोड़ की उधारी चुका नहीं सकती सुक्खू सरकार 

 

किलाड़ को मिले ये तोहफे

सीएम सुक्खू ने किलाड़ में 3.75 करोड़ रुपये लागत के कृषि विभाग के आवासीय कमरों, राजकीय उच्च विद्यालय लुज में 1.5 करोड़ रुपये लागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरों, राजकीय उच्च विद्यालय मिंधल में 1.5 करोड़ रुपये की लागत के अतिरिक्त कमरों, किलाड़ में 2.13 करोड़ रुपये की लागत के मार्केट यार्ड, किलाड़ में 49.42 लाख रुपये लागत के राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के नए कार्यालय, 1.99 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले स्वास्थ्य उप-केन्द्र रेई, 1.99 करोड़ रुपये की लागत के स्वास्थ्य उप-केन्द्र हुडान का शिलान्यास किया। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल की बीमार सेहत: 100 बिस्तरों वाला अस्पताल खोलकर स्टाफ देना भूली सुक्खू सरकार

 

सीएम ने 20.88 करोड़ रुपये की लागत से मिनी सचिवालय भवन, 5.62 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आईटीआई भवन, 5.29 करोड़ रुपये लागत से निर्मित बस स्टेंड, 2.98 करोड़ रुपये की लागत से बस स्टेंड के लिए वैकल्पिक मार्ग, 19.83 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नागरिक अस्पताल का लोकार्पण किया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख