#यूटिलिटी

June 9, 2025

कड़छम परियोजना भरेगी सुक्खू सरकार का खाली खजाना, एक हजार करोड़ की होगी कमाई

सीएम सुक्खू ने शोंगटोंग.कड़छम परियोजना के कार्यों का लिया जायमा

शेयर करें:

CM Sukhu Kinnaur

किन्नौर। कर्ज़ में डूबे हिमाचल प्रदेश और आर्थिक संकट से जूझ रही सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के लिए 450 मेगावाट की शोंगटोंग-कड़छम जल विद्युत परियोजना आशा की एक नई किरण साबित होने वाली है। प्रदेश सरकार के स्वामित्व वाली यह मेगा पावर परियोजना न केवल ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने में मदद करेगी, बल्कि आत्मनिर्भर हिमाचल के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।

सीएम सुक्खू ने लिया परियोजना के कार्यों का जायजा

मुख्यमंत्री सुक्खू सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर किन्नौर पहुंचे, जहां उन्होंने परियोजना स्थल का दौरा कर निर्माण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने बैरेज साइट पर जाकर इंजीनियरों और श्रमिकों से सीधा संवाद किया और प्रोजेक्ट को तय समय.सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 

यह भी पढ़ें : विमल नेगी केस : CBI ने खंगाले रिकॉर्ड, ब्लैक डायरी और पेन ड्राइव से खुल सकते हैं कई राज

दिसंबर 2026 से शुरू होगा बिजली उत्पादन

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि दिसंबर 2026 तक इस परियोजना से विद्युत उत्पादन शुरू करने का सरकार ने लक्ष्य रखा है। जिसे हर हाल में पूरा करना है। सीएम सुक्खू ने कहा कि यह प्रोजेक्ट प्रदेश के राजस्व में भारी इज़ाफा करेगा। अनुमान है कि इसके शुरू होने के बाद प्रदेश को हर वर्ष लगभग 1000 करोड़ रुपए की आय होगी, जो आर्थिक बदहाली झेल रही राज्य सरकार के लिए बड़ी राहत बनेगी।

अधिकारियों को काम में तेजी लाने के दिए निर्देश

गौरतलब है कि यह रन.ऑफ.रिवर टाइप जल विद्युत परियोजना हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किन्नौर जिले में विकसित की जा रही है। निर्माण में आई देरी के चलते मुख्यमंत्री स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं और कार्य में गति लाने के लिए अधिकारियों को निरंतर निर्देश दे रहे हैं। सीएम सुक्खू इससे पहले दो बार परियोजना स्थल पर जाकर इसका निरीक्षण कर चुके हैं। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के छोटे से गांव का बेटा बना डिजाइनर, देशभर में चमकाया नाम; पाया 48वां रैंक

सीएम सुक्खू ने तीसरी बार किया निरीक्षण

यह तीसरी बार है जब मुख्यमंत्री सुक्खू स्वयं परियोजना स्थल पर पहुंचे हैं, जिससे साफ है कि सरकार इस महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर बेहद गंभीर है। उनका मानना है कि यदि परियोजना समय पर पूरी हो जाती है, तो यह राज्य की वित्तीय स्थिति को स्थिर करने में निर्णायक भूमिका निभाएगी। प्रदेश की आर्थिक सेहत सुधारने और विकास की गति बढ़ाने के लिए शोंगटोंग.कड़छम परियोजना सरकार की रणनीतिक योजना का हिस्सा है, जो हिमाचल को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चिलचिलाती गर्मी में लगा था NCC का कैंप, 14 छात्रों की हालत हुई खराब- पहुंचे अस्पताल


इस दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कहा कि हिमाचल का बिजली बोर्ड और पावर कॉरपोरेशन नई परियोजनाओं को बनाने में पूरी तरह से सक्षम है। हालांकि कई बार इन सरकारी उपक्रमों की कार्यकुशलता पर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने इन्हें काम करने का पूरा मौका दिया है। सीएम सुक्खू ने साफ किया है कि आने वाले समय में पावर कॉरपोरेशन को और भी कई परियोजनाएं सौंपी जाएंगी। इतना ही नहीं बिजली परियोजना के अलावा सोलर एनर्जी में भी पावर कारपोरेशन एक बड़ी एजेंसी के रूप में उभरेगी। 

 

सीएम सुक्खू ने एक बार फिर कहा कि हिमाचल प्रदेश के पानी के रूप में एक बहुमूल्य संपदा है, जिसका अगर उचित दोहन किया जाए तो प्रदेश ना सिर्फ आर्थिक रूप से काफी सुदृढ़ होगा, बल्कि हिमाचल के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख