#अव्यवस्था
June 9, 2025
हिमाचल : चिलचिलाती गर्मी में लगा था NCC का कैंप, 14 छात्रों की हालत हुई खराब- पहुंचे अस्पताल
मौसम विभाग द्वारा लू तक चलने का अलर्ट
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश एक ओर जहां मौसम विभाग द्वारा लू तक चलने का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के जिला ऊना के पेखुवेला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का शिविर करवाया जा रहा है। इस दस दिवसीय शिविर में हिमाचल के विभिन्न स्कूलों से लगभग 500 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। सुबह की दौड़ शिविर की नियमित दिनचर्या का हिस्सा थी, लेकिन तेज धूप और गर्मी में दौड़ लगाने से कई छात्रों को डिहाइड्रेशन हो गया।
जानकारी के अनुसार, शिविर के दौरान अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नियमित दौड़ के दौरान 14 कैडेट्स की तबीयत बिगड़ गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के छोटे से गांव का बेटा बना डिजाइनर, देशभर में चमकाया नाम; पाया 48वां रैंक
गर्मी और थकान के चलते कैडेट्स को चक्कर आने लगे, उल्टियां शुरू हो गईं और कुछ कैडेट्स बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़े। ये दृश्य देखकर मौके पर मौजूद अधिकारी और अन्य स्टाफ घबरा गए।
गंभीर स्थिति को देखते हुए बीमार कैडेट्स को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया। वहीं, चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गर्मी में दौड़ लगाने से शरीर में पानी की कमी हो गई थी, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई।
यह भी पढ़ें : विमल नेगी केस : CBI ने खंगाले रिकॉर्ड, ब्लैक डायरी और पेन ड्राइव से खुल सकते हैं कई राज
सभी को ORS का घोल और जरूरी इंजेक्शन दिए गए। चिकित्सा अधिकारियों की तत्परता से सभी कैडेट्स की स्थिति में जल्द सुधार आया और अधिकांश को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
हालांकि, इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने NCC अधिकारियों को कड़ी हिदायतें दी हैं। कहा गया है कि बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के लिए लगातार प्रेरित किया जाए और गर्मी में किसी भी शारीरिक गतिविधि से पहले हाइड्रेशन का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति न हो।
बहरहाल, यह घटना न केवल बच्चों की सेहत को लेकर एक चेतावनी है, बल्कि ऐसे प्रशिक्षण शिविरों में सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रबंधन की तैयारियों को भी बेहतर बनाने की आवश्यकता की ओर संकेत करती है।