#यूटिलिटी

April 15, 2025

हिमाचल दिवस पर कर्मचारियों-पेंशनरों को 3% DA का ऐलान, यहां जानें कब से मिलेगा

सीएम सुक्खू ने पांगी के लिए तोहफे बरसाए 

शेयर करें:

himachal-foundation-day

चंबा। हिमाचल प्रदेश के 78वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किलाड़ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में कर्मचारियों को 3 फीसदी डीए का ऐलान किया। हालांकि, राज्य के 2 लाख सरकारी कर्मचारियों और 1.5 लाख पेंशनरों को डीए की अगली किस्त 15 मई की जगह जून में मिलेगी।

बहनों के खाते में 4500 रुपए

सीएम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बीते दो साल में उनकी सरकार ने कर्मचारियों को 14 फीसदी डीए दिया है। उन्होंने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत पांगी क्षेत्र की महिलाओं को 1500 रुपए की 3 एकमुश्त किस्तें जारी कीं। ये रकम हिमाचल के इस दुर्गम इलाके की 1932 महिलाओं के खाते में कल ट्रांसफर की जाएगी। उन्होंने महिला मंडलों के भवन को बनाने के लिए सहायता राशि का ऐलान किया। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में हटेंगे 60 साल पुराने पुल, PWD ने किया ऑडिट- यहां जानिए वजह

युवाओं को बस के परमिट

हिमाचल का स्थापना दिवस पहली बार किलाड़ में राज्य स्तरीय समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। सीएम ने इस मौके पर युवाओं को स्वरोजगार के लिए पांगी में 20 नए बस परमिट देने और डीजल बसों की खरीद पर 40 प्रतिशत सब्सिडी और 4 महीने के रोड टैक्स में छूट का भी ऐलान किया।

अब लाइट की दिक्कत नहीं होगी

सीएम ने पांगी घाटी के साच क्षेत्र को सब तहसील बनाने की घोषणा भी की। बर्फबारी के दौरान इलाके की बिजली हफ्तों तक गुल रहने की शिकायत को देखते हुए 62 करोड़ रुपए की योजनाओं का ऐलान किया गया। इनमें तिंदी से शोर तक बिजली लाइन की मरम्मत पर 5 करोड़ और शोर से किलाड़ तक नई लाइन बिछाने के लिए 45 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिहाड़ी लगा कर घर जा रहे थे चार दोस्त, गहरी खाई में गिर गई कार

किसानों से जौ खरीदेगी सरकार

उदयपुर से किलाड़ तक 30 किलोमीटर की सड़क को सुधारने के लिए नया टेंडर जल्दी ही जारी होगा। प्राकृतिक खेती करने वाले पांगी के किसानों से सरकार 60 रुपए प्रति किलो की दर से जौ खरीदेगी। हिमाचल प्रदेश का सबसे पहला प्राकृतिक खेती मॉडल पांगी में खुलेगा। इसके लिए सीएम ने 5 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया।  

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 10 साल रहा सलाखों के पीछे, जेल से बाहर आते ही लूटपाट की शुरू- फिर हुआ अरेस्ट

सिविल अस्पताल के दिन फिरेंगे

पांगी में राजीव गांधी डे बोर्डिंग भी खुलेगा। किलाड़ के सिविल अस्पताल को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान का दर्जा मिलेगा। इस अस्पताल में 6 स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैनात होंगे। पांगी में पर्यटन को बढ़ाने के लिए होम स्टे के रजिस्ट्रेशन में 50 फीसदी छूट और अंदरूनी सड़कें बनाने के लिए 3 करोड़ देने का भी ऐलान सीएम ने अपने भाषण में किया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख