#हादसा
April 14, 2025
हिमाचल : दिहाड़ी लगा कर घर जा रहे थे चार दोस्त, गहरी खाई में गिर गई कार
गांव-गांव जाकर गैस चूल्हे बेचने का करते थे काम
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां भड़ेला-सलूणी मार्ग पर एक कार चखड़ी नाला के पास गहरी खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त गाड़ी में चालक समेत चार लोग सवार थे।
इस दर्दनाक हादसे में चालक की मौत हो गई- जबकि गाड़ी में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में गाड़ी के भी परखच्चे उड़ गए हैं। ये चारों लोग कार में ही फंस गए थे।इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
आपको बता दें कि ये हादसा बीते कल शाम करीब 5.30 बजे पेश आया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार ये लोग गांव-गांव में जाकर गैस चूल्हे बेचते थे। बीते कल भी ये लोग गाड़ी से भड़ेला की ओर गए थे। जहां से शाम को वापस लौटते वक्त चखड़ी नाला के पास गाड़ी के ड्राइवर का गाड़ी पर से संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सड़क से खाई में खड्ड में जा गिरी।
गाड़ी के खाई में गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ी में फंसे सभी लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला। इस हादसे में गाड़ी के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हुए थे।
जांच में पाया गया है कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग गैस चूल्हे बेचने का काम करते थे। ये सभी लोग उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से संबंध रखते हैं। मृतक की पहचान मोहम्मद शहवाज (30) के रूप में हुई है। घायलों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए DSP सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि तीनों घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं। आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। फिलहाल, हादसे का कारण कार का अनियंत्रित होना माना जा रहा है। मगर असली कारणों का पता घायलों से पूछताछ के बाद ही चल पाएगा। पुलिस टीम हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।