#राजनीति

April 15, 2025

हिमाचल में हटेंगे 60 साल पुराने पुल, PWD ने किया ऑडिट- यहां जानिए वजह

कुल्लू में पुराने पुल का निरीक्षण करेंगे मंत्री  

शेयर करें:

himachal news

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पुराने और जर्जर हो चुके पुलों को हटाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। राज्य में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए गए पुलों के ऑडिट में यह सामने आया है कि कई पुल अब वाहन यातायात के लिए सुरक्षित नहीं हैं। 

60 साल पुराने पुल हटेंगे

खासकर वे पुल, जो 60 से 70 साल पहले बनाए गए थे अब अपनी उम्र पूरी कर चुके हैं और बार-बार मरम्मत की मांग कर रहे हैं। ऐसे पुलों को हटाकर उनके स्थान पर नए और मजबूत पुल बनाए जाएंगे।  

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिहाड़ी लगा कर घर जा रहे थे चार दोस्त, गहरी खाई में गिर गई कार

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भी होंगे नए पुलों के निर्माण  

प्रदेश सरकार ने हाल ही में 28 नए बैली ब्रिज खरीदे हैं, जिन्हें उन इलाकों में लगाया जाएगा, जहां प्राकृतिक आपदाओं के कारण पुल पूरी तरह से टूट चुके हैं। यह अस्थायी पुल आपातकालीन स्थितियों में यातायात को बहाल करने के लिए काफी मददगार साबित होंगे। विशेषकर वर्ष 2023 में आई भारी बारिश और भूस्खलन जैसी आपदाओं में जिन 21 पुलों को नुकसान पहुंचा, उनके नए सिरे से निर्माण की योजना बनाई गई है।  

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 10 साल रहा सलाखों के पीछे, जेल से बाहर आते ही लूटपाट की शुरू- फिर हुआ अरेस्ट

140.90 करोड़ रुपये की राशि मंजूर

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGYSY) के चरण-3 के तहत इन पुलों का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य के लिए केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 140.90 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। इसमें से 126.81 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी, जबकि 14.09 करोड़ रुपये का खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी।  

300 से अधिक पुलों का हुआ ऑडिट  

राज्य भर में 300 से अधिक वाहन योग्य पुल हैं। इन सभी का तकनीकी निरीक्षण जोन, मंडल और उपमंडल स्तर पर इंजीनियरों की टीमों द्वारा किया गया है। इस निरीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर यह तय किया गया कि किन पुलों को तुरंत हटाने और किन्हें मरम्मत की आवश्यकता है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जानकारी दी कि यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा ताकि यातायात पर असर न पड़े।  

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बरसेगी आसमानी आफत, आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

कुल्लू में पुराने पुल का निरीक्षण करेंगे मंत्री  

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह स्वयं कुल्लू जा रहे हैं जहां वे सैंज-ओट-लुहरी राष्ट्रीय राजमार्ग-305 के पास हाल ही में ध्वस्त हुए पुराने पुल का निरीक्षण करेंगे। यह पुल वर्ष 1970 में बना था और अब पूरी तरह से नष्ट हो चुका है। जब तक यहां नया आरसीसी (RCC) पुल तैयार नहीं हो जाता, तब तक बैली ब्रिज लगाकर यातायात को सुचारु रूप से चलाया जाएगा। इसके लिए विभाग को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।  

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख