#यूटिलिटी

July 23, 2025

हिमाचल: पहाड़ों के लिए बेस्ट हैं ये 3 गाड़ियां, जानें क्या है खासियत

ग्राउंड क्लीयरेंस रखता है मायने

शेयर करें:

Best Mountain Cars

शिमला। हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर दौड़ने वाली गाड़ियां मैदानी इलाकों से थोड़ी अलग होती हैं। जो गाड़ी हाइवे पर स्पीड के साथ चलती हो, वही गाड़ी पहाड़ों में भी वैसे ही परफॉर्म करे, ये जरूरी नहीं। अगर आप पहाड़ों को ध्यान में रखकर गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये जानकारी बहुत लाभदायक होने वाली है।

1. टोयोटा टेजर बन रही पहली पसंद

टेजर का ग्राउंड क्लीयरेंस 190 mm है। ऐसे में पहाड़ी सड़कों पर पत्थरों, गड्ढों या ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलने के दौरान गाड़ी के निचले हिस्से को नुकसान नहीं पहुंचता। टेजर कॉम्पैक्ट SUV की कैटेगरी में आती है। ऐसे में इसे तंग मोड़ों और संकरी पहाड़ी सड़कों पर चलाना आसान होता है। 

कम रखरखाव है टोयोटा की पहचान

टेजर में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (89 bhp) और ज्यादा पावरफुल 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (100 PS/148 Nm टॉर्क) के ऑप्शन मिलते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन पहाड़ों की चढ़ाई के लिए जरूरी बेहतर टॉर्क (खींचने की शक्ति) देता है। टोयोटा कम रखरखाव लागत के लिए जानी जाती है, जो दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में एक बड़ा फायदा है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में शुरू करना है बिजनेस ? कमाल कर देंगे ये 3 आइडिया

2. हुंडई की क्रेटा कर रही है कमाल

क्रेटा की ग्राउंड क्लीयरेंस भी 190 mm है जिससे ये कार भी पहाड़ों के लिए बेस्ट बन जाती है। क्रेटा में कई इंजन विकल्प हैं। इसमें शक्तिशाली पेट्रोल और टॉर्क-समृद्ध डीजल इंजन है। डीजल इंजन पहाड़ों की चढ़ाई पर शानदार परफॉर्मेंस देता है। ऐसा इसलिए क्योंकि निचली आरपीएम पर अधिक टॉर्क उपलब्ध होता है। 

आरामदायक केबिन से यात्रा आसान

क्रेटा का सस्पेंशन उबड़-खाबड़ रास्तों पर अच्छी तरह काम करता है। इससे स्थिरता और आराम मिलता है। आरामदायक केबिन के चलते पहाड़ों की लंबी यात्री आरमदायक हो जाती है। हिल असिस्ट कंट्रोल वाले फीचर के चलते चढ़ाई पर गाड़ी पीछे लुढ़कने से बचती है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचलवासी ध्यान दें: ये उपाय करेंगे तो आपके घर में कभी नहीं आएंगे सांप-बिच्छू

3. मार्केट में खूब चर्चा में टाटा पंच 

पंच की ग्राउंड क्लीयरेंस 187 mm है। ऐसे में ये गाड़ी भी पहाड़ी सड़कों के लिए उपयुक्त मानी गई है। पहाड़ों में सुरक्षा सबसे ज्यादा मायने रखती है। टाटा की गाड़ियां भी अपनी मजबूत बॉडी और सुरक्षा के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में पंच इन मापदंडों पर खरा उतरती है। बता दें कि पंच को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पहाड़ों में सफर करने का सोच रहे हैं ? बिल्कुल ना भूलें ये 3 चीजें

राइड क्वॉलिटी है आरामदायक

पंच साइज के हिसाब से कॉम्पैक्ट है जिससे ये गाड़ी पहाड़ी मोड़ों व संकरी गलियों में आसानी से ड्राइव की जा सकती है। सस्पेंशन के चलते इस कार की राइड क्वॉलिटी आरामदायक रहती है। उबड़-खाबड़ रास्तों को भी ये सस्पेंशन अच्छी तरह संभालता है।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख