#यूटिलिटी
July 21, 2025
हिमाचल में शुरू करना है बिजनेस ? कमाल कर देंगे ये 3 आइडिया
खाना और घूमना बनेगा आय का साधन
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो ये खबर अंत तक पढ़िएगा। इसमें हम आपको बता रहे हैं तीन ऐसे आइडियाज जो हिमाचल में सफल हो सकते हैं और आपको बढ़िया कमाई दे सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश की बहुत सारी लोकेशन ऐसी हैं जो हर वक्त पर्यटकों से गुलजार रहती हैं। इसी वजह से यहां ट्रैवल एजेंसी खोलना एकदम बढ़िया आइडिया है। दूसरे राज्यों से आए पर्यटन नई जगहों को जानना चाहते हैं, घूमना चाहते हैं, वे चाहते हैं कि कम दिनों में वे ज्यादा से ज्यादा घूमें, ज्यादा एंजॉय करें।
ऐसे में एक ट्रैवल एजेंसी उनके लिए पूरा प्लैन तैयार करके देती है। अगर वो किसी एक ग्रुप को अच्छी सर्विस देते हैं तो वर्ड ऑफ माउथ के जरिए उनके पास और टूरिस्ट आएंगे। इस तरह से बिजनेस आगे बढ़ेगा और आपकी आमदनी भी बढ़ती जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: पहाड़ों वाली सेल्फी के क्रेज में ना लें रिस्क, फैशन से उपर रखें सुरक्षा
हिमाचल प्रदेश में सिर्फ देश से नहीं बल्कि विदेश से भी पर्यटक आते हैं। इनमें से कुछ टूरिस्ट ऐसे होते हैं जो सिर्फ पार्टी करने या घूमने के लिए नहीं आते। वो यहां की धरोवर और संस्कृति को जानने के लिए आते हैं। ऐसे में वो तलाश करते हैं एक ऐसे गाइड की जो उन्हें सही जानकारी दें वो भी उनकी भाषा में।
इसी में आता है ट्रैवल गाइड और ट्रांसलेटर का रोल। तब सोने पर सुहागा होता है जब ट्रैवल गाइड ही ट्रांसलेटर होता है। आप एक ऐसी कंपनी को खड़ा कर सकते हैं जो पर्यटकों को ट्रैवल गाइड और ट्रांसलेटर उपलब्ध करवाती हो।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: पहाड़ों में सफर करने का सोच रहे हैं ? बिल्कुल ना भूलें ये 3 चीजें
अब जमाना उस ओर बढ़ रहा है जहां लोग ऑर्गेनिक खाना चाहते हैं। मार्केट में जितनी ज्यादा चीजें उपलब्ध हैं, उतनी ही ज्यादा मिलावट भी है। शहरों में जो सब्जी या फल पहुंचता है वो केमिकल वाला होता है। इस तरह लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। अब लोग इसके प्रति जागरूक हो रहे हैं।
ऐसे में जब वो हिमाचल जैसे टूरिस्ट स्टेशन में घूमने निकलते हैं तो उनकी प्राथमिकता रहती है कि वो ऑर्गेनिक खाना खाए। इसके अलावा जो विदेशी लोग भी हिमाचल आते हैं, वे भी पूरी तरह से ऑर्गेनिक खाना पसंद करते हैं। ऐसे में ऑर्गेनिक फूड वाला रेस्टोरेंट एक अच्छा बिजनेस आइडिया है।