#यूटिलिटी
May 1, 2025
आज से ATM के नए नियम लागू, पैसे निकालना हुआ महंगा- जानिए कितना देना होगा चार्ज
SBI ने पहले ही लागू किए बदलाव
शेयर करें:
शिमला। देशभर में ATM से कैश निकालने वाले लाखों लोगों के लिए जरूरी खबर है। 1 मई 2025 से ATM से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिससे आम ग्राहकों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है। RBI ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया NPCI के एक अहम प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है, जिसके चलते अब गैर-होम बैंक ATM से लेनदेन करना महंगा हो जाएगा।
अब तक अगर कोई उपभोक्ता किसी दूसरे बैंक के ATM से तय सीमा के बाद नकदी निकालता था, तो उसे 17 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन देना पड़ता था। लेकिन 1 मई से यह चार्ज 19 रुपये हो जाएगा। यही नहीं, बैलेंस चेक करने पर लगने वाला शुल्क भी 7 रुपये से बढ़ाकर 9 रुपये कर दिया गया है।
मेट्रो शहरों में रहने वाले बैंक उपभोक्ताओं को हर महीने 5 बार और नॉन-मेट्रो इलाकों में 3 बार दूसरे बैंकों के ATM का मुफ्त उपयोग करने की सुविधा मिलती है। इसके बाद जितनी बार भी ATM इस्तेमाल किया जाएगा, उस पर बढ़े हुए चार्ज लागू होंगे।
ATM चार्ज में इस बढ़ोतरी के पीछे बड़ा कारण ATM नेटवर्क और व्हाइट लेबल ATM चलाने वाली कंपनियों की लागत में हुआ इजाफा है। उनका कहना है कि मशीनों की मेंटेनेंस, सिक्योरिटी, सर्वर और नकदी आपूर्ति जैसी व्यवस्थाओं में अब पहले से ज्यादा खर्च आ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए NPCI ने शुल्क बढ़ाने का सुझाव दिया था, जिसे अब RBI ने मंजूरी दे दी है।
जिन ग्राहकों के बैंक की अपनी ATM मशीनें कम हैं, उन्हें इस बदलाव का सबसे अधिक असर झेलना पड़ेगा। ऐसे उपभोक्ताओं को अब हर बार कैश निकालते समय सोचना होगा कि वे अपने होम बैंक के ATM का ही उपयोग करें, वरना उन्हें बढ़े हुए शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।
जो लोग बार-बार ATM का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें सलाह दी जा रही है कि वे नकदी निकालने की आदत में थोड़ा बदलाव करें। कोशिश करें कि अधिक से अधिक लेनदेन डिजिटल माध्यमों से करें—जैसे कि यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल वॉलेट, ताकि बार-बार एटीएम का उपयोग न करना पड़े और अतिरिक्त चार्ज से बचा जा सके।
SBI ने अपने ग्राहकों के लिए ATM से जुड़े नियमों में बदलाव पहले ही कर दिया था, जो कि 1 फरवरी 2025 से लागू हो चुके हैं। मगर अब 1 मई से सभी बैंकों के लिए यह नया शुल्क ढांचा लागू होगा, जिससे देशभर में करोड़ों ग्राहकों पर असर पड़ेगा।