#अपराध
May 1, 2025
हिमाचल : स्कूल से घर पहुंचते ही छात्र ने खुद को किया कमरे में बंद, थोड़ी देर बाद परिजनों को मिली देह
12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था अदभुत
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां पर एक 17 साल के लड़के ने अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। बेटे की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। जबकि, पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि लड़का 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था और निजी स्कूल का छात्र था। लड़के पिता एक निजी कंपनी में काम करता हैं। बेटे की मौत के बाद माता-पिता गहरे सदमे में हैं।
परिजनों ने बताया कि बीते कल उनका बेटा स्कूल गया हुआ था। स्कूल से जब वो वापस आया तो आते ही कमरे में चला गया। इसके बाद काफी देर तक वो अपने कमरे से बाहर नहीं आया। परिजनों ने उसे आवाज लगाई, लेकिन उसने सामने से कोई जवाब नहीं दिया।
ऐसें में परिजन उसे देखने के लिए कमरे में गए। कमरे का दरवाजा खोलते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने देखा कि उनका लाडला बेटा फंदे से लटका हुआ था। परिजनों ने आनन-फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा और सिविल अस्पताल पावंटा साहिब पहुंचाया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी।
अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 17 वर्षीय अदभुत शर्मा के रूप में है- जो कि मूल रूप से हरियाणा के करनाल का रहने वाला था। वर्तमान में अदभुत अपने परिवार के साथ पावंटा साहिब में रह रहा था। बेटे की मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। बेटे की मौत के बाद परिजन सदमे हैं- उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर अदभुत ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया। स्कूल में ऐसा क्या हुआ- जो उसने स्कूल से घर आते ही अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि लड़के ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया है। पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम मृतक के परिजनों और दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।