#अपराध
May 1, 2025
हिमाचल : गाड़ी में लकड़ी का बॉक्स देख चौंकी पुलिस, खोला तो निकला चरस का जखीरा
चरस सप्लाई करने निकले थे दो यार- पहुंचे सलाखों के पीछे
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश में कुछ लोग नशा तस्करी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। हालांकि, पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। आए दिन पुलिस द्वारा कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों को पीछे डाला जा रहा है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से सामने आया है- यहां पर पुलिस टीम ने दो लोगों को भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने एक लकड़ी के डब्बे में चरस की खेप छिपाई हुई थी। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी गाड़ी को भी सीज कर लिया है।
मिली जाानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने लोअर बसोली में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा वहां से आने-जाने वाली हर गाड़ी की जांच की जा रही थी। इसी बीच पुलिस टीम ने एक अनोवा कार को तलाशी के लिए रोका। पुलिस को देखकर कार में सवार दोनों लोगों के चेहरे का रंग उड़ गया।
पुलिस टीम ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को कार में से 789 ग्राम चरस बरमाद हुई। आरोपियों ने स खेप को लकड़ी के बॉक्स में छिपाकर रखा हुआ था। पुलिस को ये लकड़ी का बॉक्स हैंड ब्रेक के पास पड़ा हुआ मिला। आरोपियों ने बॉक्स को हैड ब्रेक के पास छिपाकर रखा था।
इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी ऊना जिले के मकरैड गांव के हैं। आरोपी की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए SP ऊना राकेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं। दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वो ये खेप कहां से खरीद कर लाए थे और आगे कहां बेचने जा रहे थे। उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपियों से पूछताछ में किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।
विदित रहे कि, हिमाचल को नशामुक्त बनाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की संयुक्त टीमें समय-समय पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर नशे के सौदागरों पर नकेल कसती रहेंगी। इस मामले से एक बार फिर साफ हो गया है कि नशा तस्करी अब राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों से निकलकर भीतरी इलाकों तक फैल चुकी है, और पुलिस को निरंतर सतर्क रहने की जरूरत है। लोगों से भी अपील की गई है कि यदि उन्हें अपने आस-पास किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।