#यूटिलिटी

January 15, 2025

बिजली सब्सिडी छोड़ने पर अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, क्या CM से सहमत हैं सांसद ?

सीएम की अपील पर अब तक 555 लोगों ने छोड़ी बिजली सब्सिडी

शेयर करें:

Anurag Thakur Statement

हमीरपुर। हिमाचल में बिजली सब्सिडी छोड़ने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग चल रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जहां प्रदेश की जनता से अपनी इच्छा से बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेता सुक्खू सरकार को अपनी 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी याद दिलवा रहे हैं। इस सब के बीच अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने भी बिजली सब्सिडी पर बड़ा बयान दिया है।

बिजली सब्सिडी पर सुक्खू सरकार को घेर रहा विपक्ष

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील पर जहां नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल सुक्खू सरकार पर हमला कर रहे हैं। वहीं इन दोनों ही नेताओं के विपरित भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर एक तरह से सीएम सुक्खू के इस फैसले पर सहमति प्रकट करते हुए नजर आ रहे हैं। 

 

यह भी पढ़ें : सेना दिवस पर बोले अनुराग ठाकुर, देश का पहला परमवीर चक्र पाने वाला हिमाचल का वीर

बिजली सब्सिडी पर क्या बोले अनुराग

अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस तरह जनता एक के बाद एक कर बिजली सब्सिडी छोड़ने के लिए आगे आ रही है। इसी तरह से हर किसी को आगे आने का प्रयास करना चाहिए। मुख्यमंत्री को भी सभी से आग्रह करना चाहिए कि जो लोग सब्सिडी छोड़ना चाहते हैं वो सब्सिडी छोड़ें। अनुराग ठाकुर के इस बयान ने एक तरह से सीएम सुक्खू की अपील का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन किया है। 

 

यह भी पढ़ें : HRTC चालक मामले में DM मंडी की रिपोर्ट पर यूनियन को संदेह, उठाई ये मांग

अब तक 550 से अधिक ने छोड़ी बिजली सब्सिडी

बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने नाम पर दर्ज तीन बिजली मीटरों की बिजली सब्सिडी छोड़ी है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के मंत्री, विधायकों और अन्य साधन संपन्न लोगों से भी स्वेच्छा से बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील की है। सीएम सुक्खू की इस अपील का असर भी दिख रहा है।

 

प्रदेश में अब तक  555 उपभोक्ताओं ने स्वेच्छा से बिजली सब्सिडी छोड़ दी है।  बिजली सबसिडी छोड़ने वालों में 421 सरकारी कर्मचारी व अधिकारी शामिल हैं। वहीं 53 पैंशनरों ने भी बिजली सबसिडी छोड़ी है और इसके अतिरिक्त मात्र 81 अन्य सक्षम उपभोक्ताओं ने बिजली सबसिडी छोड़ दी है। 

 

यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर ने किया 'दिल्ली शराब घोटाला' पोस्टर का अनावरण, शायरना अंदाज में घेरी AAP


सुजानपुर में अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार घोटालेबाज थी, लेकिन आम आदमी पार्टी उससे भी बड़ी घोटालेबाज निकली। अनुराग ठाकुर कहा कि कांग्रेस पार्टी और आम जनता पार्टी लोकसभा चुनावों के दौरान एक साथ थी, दिल्ली की जनता ने 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाई। औंधे मुंह गिरने वाली आप और कांग्रेस ये दोनों पार्टियां है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख