#यूटिलिटी

February 16, 2025

हिमाचल में 2830 को मिलेगा रोजगार, सुक्खू सरकार ने दे दी है मंजूरी; पढ़ें पूरी डिटेल

प्रदेश में 25 उद्योग करेंगे 883 करोड़ का निवेश नए उद्योग भी खुलेंगे

शेयर करें:

Sukhu Govt Get Job

शिमला। हिमाचल प्र्रदेश में बेरोजगारों की फौज लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश की सुक्खू सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व पांच लाख नौकरियां देने का वादा किया था। अपने इसी वादे की पूर्ति की ओर बढ़ते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने प्रदेश में 25 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है। 

प्रदेश में स्थापित होंगे नए उद्योग

दरअसल सीएम सुक्खू ने राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश में नए उद्योग स्थापित करने का मौजूदा इकाइयों के विस्तार के लिए 25 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है। इस मंजूरी के बाद प्रदेश में 25 उद्योग 883 करोड़ के करीब का निवेश करेंगे। जिससे प्रदेश के लगभग 2830 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस को देख कार से बाहर फेंका पैकेट, चिट्टे-चरस समेत 3 हुए अरेस्ट

सीएम सुक्खू ने 25 परियोजना प्रस्तावों को दी मंजूरी

यानी हिमाचल की सुक्खू सरकार ने प्रदेश के उद्योगों में तीन हजार के करीब युवाओं को रोजगार देने की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस बैठक में नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने तथा मौजूदा इकाइयों का विस्तार करने के लिए 25 परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जंगल में मिली युवक की देह, बेटे के सही-सलामत घर लौटने की उम्मीद में थे माता-पिता

कौन कौन से प्रस्ताव हैं शामिल

इस बैठक में कई अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी प्रदान की गई है। जिसमें  टैबलेट, कैप्सूल बनाने वाली मैसर्ज बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स, प्लास्टिक फिल्म, पीवीसी बनाने वाली मैसर्ज तिवारी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड और टैबलेट, कैप्सूल बनाने वाली मैसर्ज माइक्रो फार्मा को सोलन सहित अन्य प्रस्ताव शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : किसी बात से परेशान थी महिला, बिना किसी को कुछ बताए छोड़ी दुनिया

इन कंपनियों को उद्योग लगाने और विस्तार को मंजूरी

प्राधिकरण की बैठक में कैप्सूलए टैबलेट बनाने वाली मैसर्ज बाउजी, पीयूएफ पैनल बनाने वाली जयपाली इंफ्रा, कोरोगेटेड बॉक्सिस बनाने वाली रिच प्रिंटर्स, टैबलेट.कैप्सूल बनाने वाली रिजलिन्स हेल्थ केयर कंपनी को सोलन, आईएमएफएल और देशी शराब बनाने वाली मैसर्ज श्री कौमुदी टेक्सटाइल्स को कांगड़ा, टेक्सटाइल फैब्रिक तौलिया बनाने वाली मैसर्ज एफिशिएंट क्रॉप कंट्रोल को सोलन, जिंक पाउडर बनाने वाली मैसर्ज एसए कंसल्टेंसी एंड प्रोजेक्ट्स को सोलन में उद्योग लगाने व विस्तार को मंजूरी दी गई।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख