#खेल
March 24, 2025
TMC के सांसद ने जड़ा शतक और हार गई अनुराग ठाकुर की टीम, देखें पूरा स्कोरकार्ड
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मुंबई में हुआ फ्रेंडली क्रिकेट मैच
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा मुंबई के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच नेता बनाम अभिनेता के बीच खेला गया। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित इस मैत्री क्रिकेट मैच में सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की पहल पर नेता एकादश और अभिनेता एकादश के बीच रोमांचक डे-नाइट टी-20 मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में अभिनेता सुनील शेट्टी की अगुवाई वाली टीम ने दो विकेट से जीत दर्ज की।
मैच में टॉस जीतकर नेता एकादश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
टीम: नेता एकादश
1. यूसुफ पठान – 119 (38 गेंदें)
2. मोहम्मद अजहरुद्दीन – 54 (नाबाद)
3. चंद्रशेखर आजाद – 29 (नॉट आउट)
4. अनुराग ठाकुर (कप्तान) – 18 (नॉट आउट)
कुल रन: 249/3 (20 ओवर)
टीम: अभिनेता एकादश
251/8 (19.4 ओवर में)
मैन ऑफ द मैच: यूसुफ पठान – 38 गेंदों पर 119 रन
बैस्ट फील्डर: अनुराग ठाकुर
इस आयोजन में कई गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति रही। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मैच की शुरुआत की, जबकि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने समापन समारोह में विजेता टीम और खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, सांसद सुप्रिया सुले, अरविंद सावंत और प्रीतम मुंडे सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं।
मैच के दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि भारत की संसद 140 करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करती है और जनप्रतिनिधियों को समाज की बेहतरी के लिए आगे आना चाहिए। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी अनुराग ठाकुर की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत अभियान को इस तरह के आयोजन और मजबूत बनाएंगे।
नेता एकादश के कप्तान अनुराग ठाकुर ने कहा, "हम टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे मैत्री क्रिकेट मैचों का आयोजन करेंगे और लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे।
मुंबई में अभिनेता एकादश के साथ खेलना एक शानदार अनुभव रहा।" अभिनेता एकादश के कप्तान सुनील शेट्टी ने भी अनुराग ठाकुर की सराहना करते हुए कहा, "हर साल अनुराग ठाकुर ऐसे मैचों का आयोजन करते हैं, और यह सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि एक बड़े सामाजिक संदेश के लिए होता है। हम सबका लक्ष्य है कि देश से टीबी को पूरी तरह खत्म किया जाए।"
1. अनुराग सिंह ठाकुर (कप्तान)
2. कमलेश पासवान
3. मनोज तिवारी
4. राममोहन नायडू
5. मोहम्मद अजहरुद्दीन
6. यूसुफ पठान
7. श्रीकांत शिंदे
8. लावु श्रीकृष्ण
9. दीपेंद्र हुड्डा
10. गुरमीत सिंह हेयर
11. के. सुधाकर
12. चंद्रशेखर
1. सुनील शेट्टी (कप्तान)
2. सोहेल खान
3. शरद केलकर
4. राजा भेरवानी
5. शब्बीर अहलूवालिया
6. दारुवाला फ़्रीडी
7. समीर कोचर
8. नवदीप तोमर
9. सनी देओल
10. अभिषेक कपूर
11. सिद्धार्थ जाधव
12. मुद्सिर भट्ट
मैच के दौरान स्टेडियम में बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद थे, जिनमें सलमान खान, अर्जुन रामपाल, अर्जुन कपूर, डीनो मोरिया, राजपाल यादव, सोनू सूद, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, सुदीप किच्चा, तुषार कपूर, जैकी भगनानी, वरुण शर्मा और वरुण बडोला शामिल थे। इन सितारों ने टीबी मुक्त भारत अभियान का समर्थन करते हुए इस पहल की सराहना की।
नेता बनाम अभिनेता मैत्री क्रिकेट मैच न केवल एक मनोरंजक मुकाबला था, बल्कि टीबी जागरूकता अभियान को बढ़ावा देने का एक प्रभावी माध्यम भी साबित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य के तहत आयोजित इस मैच ने स्वास्थ्य जागरूकता के संदेश को व्यापक स्तर पर पहुंचाने का काम किया। अनुराग ठाकुर की इस पहल की सभी ने सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजनों की उम्मीद जताई।