#राजनीति
March 24, 2025
सुक्खू सरकार की कैबिनेट आज : एक्शन में CM, बड़े फैसलों की उम्मीद
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज दोपहर बाद आयोजित की जाएगी, जिसमें विधानसभा में पेश किए जाने वाले नए विधेयकों पर विचार किया जाएगा। हालांकि, यह बैठक आज से पहले ही प्रस्तावित थी, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की दिल्ली यात्रा के कारण स्थगित हो गई थी। अब यह बैठक विधानसभा सत्र के दौरान रखी गई है, जहां सरकार की प्राथमिकताओं पर निर्णय लिया जाएगा।
आज से विधानसभा के बजट सत्र का अंतिम सप्ताह शुरू होगा, जो 28 मार्च तक चलेगा। इस दौरान विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर सकता है, जबकि सत्ता पक्ष अपनी रणनीति के तहत जवाब देने को तैयार रहेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूल में EID सेलिब्रेशन! बच्चों से टोपी और कुर्ता-पायजामा मंगवाया, मचा बवाल
अभी तक की कार्यवाही में अपेक्षाकृत शांति रही है, और कुछ ही मुद्दों पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने धन्यवाद प्रस्ताव और बजट चर्चा के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था। अब अंतिम सप्ताह में देखने वाली बात होगी कि किन नए मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहस होगी।
सत्र के शेष दिनों में बजट पर अनुदान मांगों पर चर्चा होगी और कटौती प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। इसके अलावा, कैग रिपोर्ट भी सदन में रखी जाएगी। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों को लेकर पंजाब सरकार के साथ विवाद का समाधान अभी तक नहीं निकला है, इसलिए यह मुद्दा भी उठ सकता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: ढाबे वाले के शूटरों को 41 घंटे बाद भी नहीं पकड़ पाई पुलिस, जानें क्या बोलीं एसपी साक्षी
विधानसभा में विमल नेगी की मौत का मामला गूंज सकता है, जबकि प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सहारा योजना का मुद्दा उठाएगी। साथ ही कम्प्यूटर साइंस शिक्षा और धारा-118 से जुड़े विषयों पर भी चर्चा होने की संभावना है। विपक्ष यह भी सवाल उठा सकता है कि पिछले दो वर्षों में कितने लोगों ने धारा-118 के तहत जमीन खरीदी और क्या इसमें किसी तरह के बेनामी सौदे हुए हैं।
विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इसमें सबसे महत्वपूर्ण विधेयक संगठित अपराध और गैरकानूनी गतिविधियों की रोकथाम से जुड़ा हो सकता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में छह साल की बच्ची से नीचता, जान पहचान के शख्स ने किया मुंह काला
खासतौर पर, यह विधेयक चिट्टे और अन्य नशीले पदार्थों के कारोबार से जुड़े अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से लाया जा रहा है। इसके अलावा, तकनीकी विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति और शिक्षा निदेशालय से संबंधित मामलों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
अब तक सरकार की ओर से कोई नया विधेयक पेश नहीं किया गया था, लेकिन इस अंतिम सप्ताह में महत्वपूर्ण सरकारी कार्यों को निपटाने के लिए तेजी लाई जाएगी। आगामी दिनों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है, जिसमें सरकार अपनी नीतियों को मजबूती से प्रस्तुत करेगी और विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सवाल उठाएगा।