#खेल

April 28, 2025

धर्मशाला में 8 मई के मैच के इस दिन मिलेंगे ऑफलाइन काउंटर पर टिकट, बढ़ सकते हैं दाम

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा मुकाबला

शेयर करें:

Dharamshala IPL Match

धर्मशाला। देश का सबसे खूबसुरत क्रिकेट स्टेडियम हिमाचल के कांगड़ा जिला की धौलाधार की पहाड़ियों पर बना है। कांगड़ा जिला के धर्मशाला में बने इस क्रिकेट स्टेडियम में इस बार आईपीएल 2025 के तीन मैच हो रहे है। जिसके टिकट भी बिकने शुरू हो गए हैं। 4 मई को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स  के बीच मैच खेला जाएगा।

धर्मशाला में कब कब और किसके बीच होंगे मैच

  • 4 मई को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा
  • 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का मैच होगा
  • 11 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच होगा

आज भी ऑफलाइन बिके टिकट

4 मई को होने वाले इस मैच के पिछले कल रविवार और आज सोमवार को दो दिन ऑफलाइन काउंटर पर टिकटों की बिक्री की गई। हालांकि आज सोमवार को क्रिकेट प्रेमियों को ऑफलाइन काउंटर पर दो हजार से ऊपर के ही टिकट मिले। इससे सस्ते टिकट लोगों को ऑफलाइन काउंटर पर नहीं मिले। पिछले कल और आज दोनों ही दिन ऑफलाइन काउंटर पर टिकट लेने के लिए क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह नजर नहीं आया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशे की हो रही थी होम डिलीवरी, पुलिस ने अरेस्ट किया सैलून चलाने वाला युवक

माना जा रहा है कि इससे पहले ऑनलाइन टिकटों की बिक्री की गई थी। जिसमें काफी लोगों ने पहले ही टिकट बुक कर लिए थे। जिसके चलते ही ऑफलाइन काउंटरों पर टिकट लेने वालों में अधिक उत्साह और भीड़ नजर नहीं आई। वहीं ऑफलाइन काउंटर पर अब दो हजार रुपए वाले टिकट ही मिल रहे हैं। जिसके चलते भी क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह कम है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: एक ही गांव के तीन दोस्तों ने 7 दिनों के अंदर छोड़ी दुनिया, पूरे इलाके में पसरा मातम

30 अप्रैल को इस मैच के मिलेंगे ऑफलाइन काउंटर पर टिकट

इसी तरह से धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का मैच होगा। इस मैच के भी ऑफलाइन काउंटर पर टिकटों की बिक्री शुरू होने वाली है। यह बिक्री 30 अप्रैल को होगी। यानी अब 30 अप्रैल से पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच की ऑफलाइन टिकटों के लिए काउंटर लगाया जाएगा। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: तेज रफ्तार गाड़ी ने स्कूटी को मारी टक्कर- बेटे के सामने मां ने तोड़ा दम, ड्राइवर फरार


हालांकि इस मैच के टिकट महंगे मिलने के आसार हैं। माना जा रहा है कि ऑफलाइन काउंटरों पर इस मैच के सबसे सस्ते टिकट 1500 रुपए या फिर 1750 रुपए में मिल सकते हैं। 
क्रिकेट प्रेमियों को पहले मैच के मुकाबले इस मैच के लिए थोड़े अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। 11 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने मैच की टिकटों की बिक्री फ्रेंचाइजी की ओर से अभी शुरू नहीं की गई है। इस मैच के लिए क्रिकेट प्रेमियों में खास उत्साह है। इस मैच की टिकट पहले दो मैचों के मुकाबले थोड़ी महंगी हो सकती है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख