#खेल
November 3, 2025
47 साल का इंतजार खत्म- भारत ने जीता महिला वर्ल्ड कप, हिमाचल की रेणुका ने की जबरदस्त गेंदबाजी
फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर भारत बना चैंपियन
शेयर करें:

शिमला। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार की रात ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसका इंतजार पूरे देश को पिछले 47 सालों से था। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप जीत लिया। जीत के बाद हरमनप्रीत कौर की आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे और पूरा देश तिरंगे में रंग गया।
इंजरी रिप्लेसमेंट से चैंपियन बनीं शेफाली वर्मा
21 साल की शेफाली वर्मा ने इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में वापसी की और इतिहास रच दिया। फाइनल में उन्होंने 87 रन की धमाकेदार पारी खेलने के बाद 2 विकेट झटककर मैच पलट दिया। उन्हें प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया।
दीप्ति शर्मा का जलवा, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं
दीप्ति शर्मा ने फाइनल में पांच विकेट झटककर साउथ अफ्रीका की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पूरे टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।
भारत की पारी में सबका योगदान, टीम वर्क बना जीत की कुंजी
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए। शेफाली वर्मा (87), दीप्ति शर्मा (58), स्मृति मंधाना (45) और ऋचा घोष (34) ने अहम पारियां खेलीं। साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान लौरा वोल्वार्ट का शतक भी जीत नहीं दिला सका।
47 साल की यात्रा, संघर्ष से शिखर तक
1978 में डायना एडुल्जी की कप्तानी में भारत ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप में कदम रखा था। लेकिन खिताब जीतने में 47 साल लग गए। 2005 और 2017 में फाइनल हारने के बाद आखिर 2025 में भारत ने इतिहास रच दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंद होंगे विकास कार्य, ठेकेदारों ने सीएम सुक्खू- विक्रमादित्य सिंह को दी चेतावनी
टीम की किस्मत बदलने वालीं खिलाड़ी
जेमिमा रॉड्रिग्ज, जिन्हें शुरुआत में खराब फॉर्म के चलते बाहर कर दिया गया था, ने सेमीफाइनल में नाबाद 127 रन बनाकर टीम को फाइनल तक पहुंचाया। शेफाली वर्मा, जो इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में आई थीं, ने फाइनल में दमदार प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया।
भारत का 15वां ICC खिताब
इस जीत के साथ भारत ने सीनियर और अंडर-19 स्तर पर मिलाकर 15वां ICC टाइटल अपने नाम किया। मेंस और विमेंस क्रिकेट मिलाकर अब भारत विश्व क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
बता देें कि इस विश्वकप की टीम में हिमाचल की रेणुका सिंह ठाकुर और हरलीन देओल भी खेल रही थी। रेणुका की तेजतर्रार गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को बांधे रखा। वहीं मैच के दौरान रेणुका के लिए विकेट लेने के भी दो मौके मिले। लेकिन उन्हें कोई विकेट हाथ नहीं लगी। वहीं, जीत के बाद रेणुका के घर रोहड़ू में दीवाली जैसा माहौल था और परिवार ने जीत की खुशी में जमकर पटाखे फोड़े।