#खेल

December 14, 2025

धर्मशाला T-20 मुकाबला आज : आसमान में छाए बादल, क्या धुल जाएगा क्रिकेट का रोमांच ?

दोनों टीमों ने ओस को देखते हुए बनाई रणनीति, शानदार होगा मुकाबला

शेयर करें:

India vs South Africa T20 Dharamshala Cricket Stadium

कांगड़ा। हिमाचल की वादियों में क्रिकेट का रोमांच चरम पर है, लेकिन धर्मशाला के आसमान में छाए घने बादल इस उत्साह पर पानी फेर सकते हैं। आज धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के तीसरे T-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले पर मौसम का संकट मंडराता नजर आ रहा है। मैच से पहले ही आसमान में बादलों ने डेरा डाल लिया है और बारिश की आशंका ने खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों तक की धड़कनें बढ़ा दी हैं।

दोनों टीमें तैयार

मैच के लिए दोनों टीमें शुक्रवार को ही धर्मशाला पहुंची थी। दोनों टीमों ने बीते कल यानी शनिवार को HPCA ग्राउंड पर अभ्यास भी किया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: कांग्रेस MLA RS Bali के गढ़ में पहुंची ED, एक साथ दो जगह दी दबिश; मचा हड़कंप

मौसम ने बढ़ाई चिंता

टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं और घंटों इंतजार के बाद भी दर्शकों को टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

बूंदाबांदी के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वरिष्ठ वैज्ञानिक सुरेंद्र कुमार के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों लाहुल-स्पीति, चंबा, कुल्लू और कांगड़ा के धौलाधार क्षेत्र में हल्के हिमपात की संभावना है। इसका असर धर्मशाला पर भी पड़ सकता है, जहां मैच के दौरान हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। बादलों की आवाजाही के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: खड्ड किनारे कार खड़ी कर चिट्टे की सप्लाई देने आया था युवक, बड़ी खेप संग धरा

HPCA पूरी तरह सतर्क

हालांकि, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ ने बारिश से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम, पूरे मैदान को ढकने के लिए कवर और सुपर सोकर की व्यवस्था की गई है, ताकि बारिश रुकते ही खेल को जल्द शुरू किया जा सके।

मैच से पहले रणनीति पर मंथन

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने कहा कि शाम के मैच में ओस का असर जरूर रहेगा, लेकिन टीम का फोकस बेहतर बल्लेबाजी पर है। उन्होंने माना कि लक्ष्य का पीछा करते समय शुरुआती विकेट गिरना चिंता का विषय रहा है, जिस पर टीम ने खास काम किया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के कोच शुक्री कॉनराड ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें विश्व स्तरीय खिलाड़ी बताया और कहा कि वह किसी भी परिस्थिति में मैच का रुख पलट सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में होने जा रही है शिक्षकों की भारी कमी: एक साथ रिटायर हो रहे 1600 अध्यापक

सीरीज में बढ़त के लिए अहम मुकाबला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T-20 सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। चंडीगढ़ में खेले गए पिछले मुकाबले में भारत को 51 रन से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में धर्मशाला का यह तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। अब सबकी निगाहें आसमान पर टिकी हैं, क्या बादल छंटेंगे और दर्शकों को पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा या फिर बारिश इस क्रिकेट उत्सव में खलल डालेगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख