#खेल
February 3, 2025
हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय गेम्स में तीसरी बार बनी चैंपियन
हिमाचल पहुंचने पर टीम का होगा शानदार स्वागत
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। प्रदेश की बेटियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीत कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उत्तराखंड में आयोजित की गई 38वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने तीसरी बार स्वर्ण पदक जीता है।
हरिद्वार के वंदना कटारिया स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में हिमाचल की कबड्डी टीम ने हरियाणा की टीम को हराकर यह खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा और हिमाचल की टीम ने हरियाणा को 27-22 से हराकर लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। इस तरह से हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की है।
हिमाचल की कबड्डी टीम की कप्तानी सिरमौर जिला के शिलाई की बेटी पुष्पा राणा पिछले तीन साल से कर रही है। पुष्पा राणा की अगवाई में टीम पिछले तीन साल से ही लगातार राष्ट्रीय प्रतियोगिता अपने नाम पर कर रही है। कप्तान पुष्पा राणा की अगवाई में हिमाचल प्रदेश महिला कबड्डी टीम ने 36वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो कि गुजरात के अहमदाबाद में हुई थी। 37वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता गोवा तथा 38वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता उत्तराखंड के हरिद्वार में जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का बेटा टेबल टेनिस में छाया, देशभर में हासिल किया आठवां रैंक
इस बार भी पुष्पा राणा की अगुआई में टीम का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा। यह जीत हिमाचल प्रदेश के कबड्डी के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने वाली साबित हुई है। इस लगातार तीसरी जीत ने राज्य को महिला कबड्डी के क्षेत्र में एक मजबूत केंद्र के रूप में स्थापित कर दिया है।
पुष्पा राणा ने इस जीत का श्रेय अपने प्रशिक्षकों और साथी खिलाड़ियों को दिया है। पुष्पा ने कहा कि सभी की मेहनत से हिमाचल की टीम आज चैंपियन बनी है। पुष्पा ने बताया कि टीम में ज्योति ने शानदार रेडिंग की। वहीं भावना और साक्षी ने डिफेंस में बेहतरीन कार्य किया। पुष्पा ने कहा कि कोच गोपाल दास्टा और मैनेजर देविका चौहान ने इस टीम को चैंपियन बनाने में भरपूर सहयोग दिया।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ग् पर पोस्ट कर महिला कबड्डी टीम को बधाई दी हैण् सीएम ने ट्वीट कर लिखा ष्राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रचा हैण्यह सफलता प्रदेश के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगीण् मैं अपनी बेटियों और उनके सहयोगी स्टाफ को बधाई देता हूं। जय हिंदए जय हिमाचल
हिमाचल की बेटियों की इस तीसरी बार ऐतिहासिक जीत से प्रदेश में खुशी का माहौल है। खेल प्रेमियों और टीम के समर्थकों ने टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। प्रदेश रेफरी बोर्ड के चेयरमैन विजय पाल चंदेल व टेक्निकल बोर्ड के चेयरमैन गोपाल दास्टा ने विजेता टीम को बधाई दी है और कहा कि प्रदेश में पहुंचने पर विजेता टीम का जोरदार स्वागत किया जाएगा।
हिमाचल कबड्डी टीम में पुष्पा राणा कप्तान, साक्षी शर्मा, श्यामा, ज्योति ठाकुर, चंपा ठाकुर, भावना ठाकुर, रेशमा, अंशुल, काजल, शगुन, शिवानी और जसप्रीत कौर शामिल थी। बेटियों की शानदार उपलब्धि से हिमाचल में खुशी का माहौल है।