#खेल
March 29, 2025
हिमाचल: धर्मशाला में होंगे 3 IPL मुकाबले, यहां से कर पाएंगे एडवांस में टिकट बुकिंग
एक व्यक्ति को 2 टिकट बुक कराने की रहेगी छूट
शेयर करें:
धर्मशाला। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के मुकाबले शुरू हो गए हैं। IPL के तीन मैच धर्मशाला के मशहूर HPCA स्टेडियम में भी खेले जाएंगे। 4, 8 और 11 मई को होने वाले इन मुकाबलों के लिए ऐप पर टिकट बुकिंग की सुविधा मिल रही है। अगर आप भी दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में क्रिकेट का मजा लेना चाहते हैं तो भीड़भाड़ से बचने के लिए अभी से एडवांस में टिकट बुक करवा लें।
इसके लिए आपको पंजाब किंग्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां डिस्ट्रिक्ट ऐप पर जाकर आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा। आप चाहें तो सीधे गूगल प्ले से भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि जिस मोबाइल नंबर को आप रजिस्टर्ड करेंगे, उसे बाद में न बदलें।
यह भी पढ़ें : कमाल-बेमिसाल: मशरूम और शहद बेच हिमाचल का किसान बना करोड़पति
आपको धर्मशाला में IPL के तीनों मैच के ऑनलाइन टिकट इसी ऐप पर मिलेंगे। टिकट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। अगर आपको दो से ज्यादा टिकट लेने हों तो दोबारा लॉगइन करना होगा।
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार का कर्मचारियों-पेंशनरों को तोहफा, बढ़ गया महंगाई भत्ता, जानें कितना और कब से
4 मई को पंजाब किंग्स को मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स से होगा।
8 मई को पंजाब किंग्स इसी मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी।
11 मई को पंजाब किंग्स की टक्कर मुंबई इंडियन्स से होगी।
धर्मशाला में होने वाले मैचों के एडवांस टिकट 15 अप्रैल से मिलने शुरू होंगे। एक बार टिकट बुक होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बुकिंग का कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा। धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 22 हजार है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में नया नियम- प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाए बच्चे तो BPL सूची से कटेगा नाम
आपको बता दें कि HPCA के पास दर्शकों के लिए टिकटों का कोई जुगाड़ नहीं है। IPL के मैच और उनके टिकटों की बिक्री पूरी तरह से फ्रेंचाइजी के हाथ में है। वैसे मैच से पहले धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में ऑफलाइन टिकट बिक्री काउंटर भी लगाया जाएगा, लेकिन वहां भी टिकटों की बिक्री फ्रेंचाइजी के हाथ में ही होगी।