#उपलब्धि
March 29, 2025
कमाल-बेमिसाल: मशरूम और शहद बेच हिमाचल का किसान बना करोड़पति
12 लोगों को दिया है रोजगार
शेयर करें:
सिरमौर। जलवायु परिवर्तन से जूझ रहे हिमाचल के किसानों के लिए यह आस जगाने वाली खबर है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर का एक किसान खेती, बागवानी और पोल्ट्री फार्मिंग से अब करोड़पति बन गया है। सिरमौर की पाच्छाद तहसील के चमोड़ा गांव के रहने वाले इस किसान का नाम है आशीष गौतम। उन्होंने अपनी मेहनत और सूझबूझ से न केवल खुद की आय बढ़ाई, बल्कि 12 लोगों को रोजगार भी दे रखा है।
आशीष ने हिमाचल सरकार की पुष्प क्रांति योजना का पूरा फायदा उठाते हुए अपने खेतों में लैवेंडर के 500 पौधे लगाए। आशीष को योजना के तहत 30 हजार रुपए की सब्सिडी भी मिली। लैवेंडर के तेल की बाजार में भारी मांग है और आशीष ने इस मांग का फायदा उठाया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में नया नियम- प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाए बच्चे तो BPL सूची से कटेगा नाम
आशीष गौतम ने एक साल के भीतर 30 टन मशरूम उगा लिया, जिसका भाव उन्हें प्रति टन एक लाख रुपए पड़ा और इस तरह उन्होंने एक ही साल में 30 लाख रुपए की आय प्राप्त की। आशीष को कृषि और बागवानी विभाग से कोल्ड स्टोरेज बनाने से लेकर वॉटर टैंक के निर्माण तक में आर्थिक सहायता और सब्सिडी मिली।
आशीष गौतम ने दो साल पहले मधुमक्खी पालन शुरू किया और उसके अगले ही साल करीब डेढ़ टन शहद पैदा कर 5 लाख रुपए में बेचा। बड़ी बात यह रही कि आशीष ने अपना माल बेचने के लिए ऑनलाइन प्लैटफॉर्म का उपयोग किया।
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार का कर्मचारियों-पेंशनरों को तोहफा, बढ़ गया महंगाई भत्ता, जानें कितना और कब से
आशीष गौतम ने पिछले साल मुर्गी और मछली पालन भी शुरू किया। इसके लिए उन्होंने पशुपालन विभाग से 50 चूजे खरीदे और उससे तैयार हुए अंडे और मुर्गे 50 हजार रुपए में बेच दिए। इसी तरह उन्होंने कोविड काल में मछली पालने के लिए स्टोरेज टैंक बनवाए और सरकारी योजना से बीज लेकर मछली पालन शुरू किया। पिछले साल उन्होंने इस व्यवसाय से एक लाख रुपए कमाए।